पटना: धनरुआ थाना क्षेत्र के हांसापुर गांव में एक 23 वर्षीय इंटर के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना के बाद परिजन छात्र के शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में जुटे हुए थे. इसी बीच किसी ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची धनरुआ पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: HAM का चिराग पर तंज, कहा- पशुपति पारस को बनाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष, तब ही बचेगी पार्टी
छात्र ने लगाई फांसी
मृतक छात्र की पहचान मधुसूदन साव का सबसे छोटे पुत्र विक्की के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक घर का सबसे छोटा सदस्य था. घर में हो रहे किसी भी गलती को वह बर्दाश्त नहीं कर पाता था और विरोध करता था. विक्की का बीते चार दिनों पहले घर के अन्य सदस्यों के साथ लड़ाई भी हुई थी.
ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 48 एजेंडों पर लगी मुहर
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के गले में रस्सी के काले दाग हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि छात्र की मौत फांसी लगने की वजह से हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. -राजू कुमार, थानाध्यक्ष