पटना: अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है. ये डायलॉग तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन आज आपको असल में ये सच होते हुए भी बताएंगे. कृष्ण राय (Krishna Rai) कभी 50 रुपये के लिए संघर्ष करते थे, लेकिन कड़ी मेहनत के बूते उन्होंने लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant commissioner) का ओहदा हासिल कर लिया.
इसे भी पढे़ंः सरकारी स्कूल की इस छात्रा को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने चुना, जानें 9वीं की प्रतीक्षा ने ऐसा क्या किया?
आनंद : 'मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही...'
कृष्ण राय जब बड़े ओहदे पर पहुंच गया, तब उसके शिक्षक और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से कृष्ण राय की जीवनी साझा की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने लिखा- 'राय ने अपने जीवन में काफी संघर्षों का सामना किया, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी. आज वे असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर पहुंच गए हैं.'
-
कभी 50 रूपये के लिए संघर्ष करने वाला मेरा शिष्य कृष्ण राय यूपीएससी क्वालीफाई करके असिस्टेंट कमिश्नर बनकर आज मुझसे मिलने आया तब शिक्षक होने पर गर्व होने लगा | दबे-कुचले लोगों के प्रति उसकी संवेदनशीलता को देखकर मुझे लगा
— Anand Kumar (@teacheranand) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरे सीने में नह तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग जलनी चाहिए। pic.twitter.com/t9ChrUoUge
">कभी 50 रूपये के लिए संघर्ष करने वाला मेरा शिष्य कृष्ण राय यूपीएससी क्वालीफाई करके असिस्टेंट कमिश्नर बनकर आज मुझसे मिलने आया तब शिक्षक होने पर गर्व होने लगा | दबे-कुचले लोगों के प्रति उसकी संवेदनशीलता को देखकर मुझे लगा
— Anand Kumar (@teacheranand) June 21, 2021
मेरे सीने में नह तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग जलनी चाहिए। pic.twitter.com/t9ChrUoUgeकभी 50 रूपये के लिए संघर्ष करने वाला मेरा शिष्य कृष्ण राय यूपीएससी क्वालीफाई करके असिस्टेंट कमिश्नर बनकर आज मुझसे मिलने आया तब शिक्षक होने पर गर्व होने लगा | दबे-कुचले लोगों के प्रति उसकी संवेदनशीलता को देखकर मुझे लगा
— Anand Kumar (@teacheranand) June 21, 2021
मेरे सीने में नह तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग जलनी चाहिए। pic.twitter.com/t9ChrUoUge
''कभी 50 रुपये के लिए भी कई दिनों तक लगातार संघर्ष करने वाला मेरा शिष्य कृष्ण कुमार राय सुपर-30 के रास्ते जब यूपीएससी क्वालीफाई करके असिस्टेंट कमिश्नर बनकर आज मुझसे पहली बार मिलने आया तब मुझे सच में शिक्षक होने पर गर्व होने लगा. समाज के दबे-कुचले लोगों के प्रति उसकी संवेदनशीलता को देखकर मुझे यही लगा कि, 'मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.''- आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर-30
इसे भी पढ़ेंः SUPER 30 के संचालक गणितज्ञ आनंद कुमार सोशल साइट पर छात्रों से पूछ रहे हैं ट्रिकी Question
आनंद ने एक तस्वीर भी शेयर की
यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. लोग बड़ी संख्या में इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं. इस ट्वीट के साथ ही आनंद कुमार ने कृष्ण राय के साथ खुद की एक तस्वीर भी शेयर की है. लोग आनंद और उनके शिष्य कृष्ण राय के काम की सराहना कर रहे हैं.
-
*मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
— Anand Kumar (@teacheranand) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।
">*मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
— Anand Kumar (@teacheranand) June 21, 2021
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।*मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
— Anand Kumar (@teacheranand) June 21, 2021
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।
सुपर 30 क्या है?
सुपर 30 बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित एक बहुत ही ख़ास और अनोखा कोचिंग इंस्टिट्यूट है. IIT जो की भारत सरकार का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट है, जिसमें प्रवेश पाने के सुपर-30 में बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है.
कौन हैं आनंद कुमार?
आनंद कुमार सुपर-30 के संस्थापक हैं. आनंद Super-30 के नाम से एक इंस्टीट्यूट (Institute) चलाते हैं, जिसमें गरीब छात्रों को IIT की फ्री में क्लास दी जाती है. आनंद कुमार एक गणितज्ञ होने के साथ–साथ एक अच्छे Teacher भी हैं. उन्होंने गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देकर उनकी काबिलियत को समझा है. उनका मुख्य उद्देश्य गरीब छात्र जो IIT JEE में प्रवेश दिलाना है और जो पैसे के अभाव में ऐसा नहीं कर पाते हैं, उनके सपने को साकार करना है. आनंद वैसे 30 छात्र को चुनकर उन्हें मुफ्त में इसकी तैयारी करवाते हैं.
इसे भी पढे़ंः BPSC Final Result: ये हुई न बात! सड़क किनारे अंडा बेचकर बीरेंद्र कुमार ने BPSC किया क्लियर