पटना: स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा सहित पूरे बिहार में जूनियर डॉक्टर विगत 9 दिन से हड़ताल पर थे. बीते गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री से मिले, आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपना हड़ताल खत्म कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया. बीते गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधि के बीच वार्ता हुई. जिसके बाद डॉक्टरों ने ऐलान किया कि वे गुरुवार रात दस बजे से काम पर लौट जाएंगे.
डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मांग को स्वास्थ्य मंत्री ने सुना है. जल्द ही सब कुछ ठीक करने का भरोसा दिया है. इसलिए हमने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया.
'जूनियर डॉक्टर गुरुवार रात 10 बजे से काम पर लौटेंगे. हमने उनकी मांग सुनी है. जायज मांगों पर सरकार जल्द ही ठोस कदम उठाएगी. कोरोना महामारी को देखते हुए हमने अपील की थी कि डॉक्टर अपनी हड़ताल खत्म करें, जिसे उन्होंने खत्म कर दिया है.- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
गौरतलब हो कि स्टाइपंड की मांग को लेकर पूरे बिहार में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. जिस कारण प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी. डॉक्टरों के इस कदम के बाद हालात सुधरने की उम्मीद है. वहीं, सरकार को भी कोरोना महामारी में स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों की सख्त जरूरत है. सरकार का नरम रवैये के कारण डॉक्टरों ने अपना हड़ताल खत्म किया है.