पटनाः बिहार में ईद को लेकर सख्ती जारी की गई है. पुलिस प्रशासन इसको लेकर तैयारी पुरी कर ली है. बिहार के संवेदनशील इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. शुक्रवार को जुमे की आखिरी नमाज के बाद से सभी ईद की तैयारी में जुट गए हैं. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बिहार में सख्ती को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया है. एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के एसपी और थानों को पुलिस मुख्यालय से आवश्यक निर्देश दिए गया है. ऐसे जगह जहां पर नमाज अदा किए जाएंगे, वहां पर अग्निशमन की गाड़ी, एंबुलेंस व प्रयाप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: पटना में जुम्मे की नमाज के बाद 'अतीक अहमद अमर रहे' के लगे नारे
पुख्ता सुरक्षा के इंतजामः शनिवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी. ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी तरह के पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं. एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी कि बिहार विशेष सुरक्षा पुलिस के 29 कंपनी पूरे प्रदेश में नियुक्त किया गया है. रेंज लेवल पर 12 कंपनी को रिजर्व रखा गया है. 5 हजार 700 गृहरक्षकों को लगाया गया है, जो पूरे प्रदेश में तैनात रहेंगे. एडीजी ने बताया कि केंद्र सरकार के तरफ से अर्ध सैनिक बल के 7 कंपनी दिया गया है, जिसे पटना, रोहतास, नालंदा, सिवान, भागलपुर, गया और दरभंगा में प्रतिनयुक्त किया गया है.
पटना के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्थाः पटना प्रदेश की राजधानी होने की वजह से अलग से व्यवस्था की गई है. पटना राजधानी के लिए बिहार विशेष सुरक्षा पुलिस की चार कंपनी, दंगा निरोधक दस्ता की एक कंपनी, गृह रक्षा की तीन कंपनी और एक अर्धसैनिक बल की कंपनी लगाई गई है. इसके अलावा पटना में 6 अतिरिक्त डीएसपी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. पटना में चिह्नित कुल 350 जगहों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी. ऐसे 350 जगह पर 945 पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. अनुमंडल स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, वहीं पटना में 6 कंट्रोल रूम चालू रहेगा.
कंट्रोल रूप बनाया गयाः एडीजी ने जानकारी दी है कि गांधी मैदान में एक अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है, उसमें भी 5 डीएसपी रैंक के पदाधिकारी, 50 अन्य कोटे के पदाधिकारी, 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा दंडाधिकारी और बज्र वाहन, वॉटर कैनल, अग्निशमन और एंबुलेंस को तैयार किया गया है. बिहार में गुरुवार को ईद को लेकर नमाज अता की जाएगी, इस दौरान काफी संख्या में नमाजी की भड़ी उमड़ती है. इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी की गई है.
"ईद को लेकर बिहार में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे प्रदेश में बिहार विशेष सुरक्षा पुलिस के 29 कंपनी को तैनात किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से अर्ध सैनिक बलों की 7 कंपनी दी गई है, जिसे बिहार के संवेदनशील जिले में तैनात किया गया है. इसमें पटना, रोहतास, नालंदा, सिवान, भागलपुर, गया और दरभंगा शामिल है. जगह जगह कंट्रोल ररूम बनाया गया है. साथ ही अन्य पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है." -जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय