पटना: राजधानी पटना में बीते 19 जून की रात दिनकर गोलंबर स्थित गोपाल लस्सी दुकान के पास गोलीबारी और बमबाजी (Firing At Lassi Shop In Patna) की गई. वहीं दुकान में लस्सी पीने के बाद कम पैसे देने और रंगदारी कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने सैदपुर हॉस्टल में छापेमारी की है. हॉस्टल में छापेमारी करने गई पुलिस ने हॉस्टल के खुले हुए कमरों की तलाशी ली है. इस कार्रवाई को डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस ने की. वहीं सैदपुर हॉस्टल में डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और हॉस्टल के गार्ड को हिदायत दी गई है कि किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों को हॉस्टल कैंपस में आने की इजाजत न दी जाए.
ये भी पढ़ेंः भागलपुरः पिस्टल दिखाकर मांग रहा था रंगदारी, ग्रामीणों ने खदेड़कर एक को पकड़ा
लस्सी दुकान पर गोलीबारी और बमबारी: दरअसल, पटना में दिनकर गोलंबर के पास रविवार रात को सैदपुर छात्रावास के कुछ लड़कों ने जमकर बवाल किया. उसके बाद फायरिंग भी की, सुतली बम फोड़ा और दुकानदार से मारपीट की. इस घटना में लस्सी दुकानदार और उसके पिता घायल हो गये थे. इस मामले को लेकर डीएसपी टाउन के नेतृत्व में पुलिस ने एक साथ पटना के सैदपुर हॉस्टल में छापेमारी शुरू की. हालांकि पुलिस को हॉस्टल के अधिकांश कमरों में ताले लटके मिले. फिलहाल छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के विजुअल के आधार पर घटना में शामिल युवकों की पहचान करने में जुटी है. हालांकि जांच के दौरान डीएसपी और 5 थानाध्यक्षों के साथ-साथ मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची.
" हॉस्टल में बाहरी युवकों की एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए. हॉस्टल कैंपस में गार्ड को हॉस्टल में आने वाले लड़कों के आईकार्ड को चेक करने के साथ-साथ रूम अलॉटमेंट संबंधित कागजात को चेक करने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत दी जाए. इस आदेश को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गए हैं"- डीएसपी अशोक कुमार सिंह
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया गया चेहरे का मिलान: टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह (Town DSP Ashok Kumar Singh) ने बताया है कि दिनकर चौक पर मौजूद लक्ष्मी दुकानदार के दुकान पर बम और फायरिंग करने के साथ-साथ दुकानदार के साथ मारपीट की गई. इसके आलोक में पटना पुलिस की टीम ने सख्ती से कार्रवाई की है. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हॉस्टल में रह रहे युवकों के चेहरे का मिलान किया गया. जैसे ही सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चेहरे का मिलान हो जाए, उनलोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"मेरे सामने ही मेरे बगल के लस्सी दुकानदार मेरे भाई से कहासुनी होने पर कुछ युवकों ने किसी को कॉल किया था. हम वहीं पर चाय की दुकान चलाते हैं. हमने युवकों की बात को हलके में लिया और फिर हम घर चले गए. लेकिन महज 5 से 10 मिनट के बाद कॉल आया कि दर्जनों युवकों ने उनके भाई सुनील के लस्सी दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी है. छोटे भाई और मेरे पिताजी के साथ मारपीट की गई और मौके पर दो राउंड फायरिंग करने के बाद युवक भाग निकले. उसके बाद जब हम दुकान पहुंचे और घटना के बाद कई इलाकों में अपने भाई को लेकर युवकों की पहचान करवाने निकले, इसी बीच बहादुरपुर इलाके के सैदपुर हॉस्टल क्रिकेट के गेट के पास खड़े कुछ युवकों को देखा. मेरे भाई ने उनमें से कईयों की पहचान की. इस दौरान मौके पर मौजूद युवकों ने पत्थर चला कर हमला भी किया"- मुन्ना ,पीड़ित का भाई
ये भी पढ़ेंः कैमूर: पिकअप चालक की बेरहमी से पिटाई करते पुलिस की वीडियो वायरल
डीएसपी की बाहरी युवकों को दी सख्त चेतावनी: मौके पर मौजूद डीएसपी टाउन ने इस पूरे मामले पर सख्त रुख अख्तियार करते कहा है कि छापेमारी के दौरान हॉस्टल के कर्मचारियों और गेटकीपर को फंसा दिया गया है. हॉस्टल कैंपस में ट्रेस पासर्स और बाहरी युवकों की एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए. उन्होंने आगे कहा कि हॉस्टल कैंपस में गार्ड को हॉस्टल में आने वाले लड़कों के आई कार्ड को चेक करने के साथ-साथ रूम अलॉटमेंट संबंधित कागजात को चेक करने के बाद ही जाने की इजाजत दी जाए. इस आदेश को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गए हैं. अगर हॉस्टल गेट पर मौजूद गार्ड इस आदेश का पालन सख्ती से नहीं करते तो उसकी भी रिपोर्ट प्रशासन को दी जाए.