पटना: जिले में अवैध स्टांप वेंडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. मुद्रांक विक्रेता के अवैध कारोबार के बारे में विभिन्न स्रोतों से मिली शिकायत के आधार पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हालांकि, जांच के क्रम में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, स्थानीय और छात्रों के बीच झड़प
9 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर
वहीं, छापेमारी दल के सदस्य कोषागार अधिकारी ने गांधी मैदान थाना प्रभारी को संबोधित पत्र के माध्यम से 9 दलालों का रंगीन फोटोग्राफ संलग्न करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. उन्होंने इस मामले में विस्तृत जांच कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिससे कि सरकार के राजस्व की हानि और मुद्रांकों के अवैध कारोबार को रोका जा सके. इसके अनुसार गांधी मैदान थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 ,471 के तहत केस नंबर 106/21, तिथि 18.02.21 दर्ज की गई है.
कार्रवाई का सख्त निर्देश
डीएम ने छापेमारी टीम को मुद्रांक विक्रेता के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान तेज करने और चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नियमित छापेमारी करने, दोषी को चिन्हित करने और प्राथमिकी दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया है.