पटना: कोरोना वायरस के भय के कारण राजधानीवासी सड़कों पर जल रहे स्ट्रीट लाइट स्वीच को भी ऑफ करने से डर रहें है. इस वजह से सड़कों पर दिनभर स्ट्रीट लाइट जलती रहती है. लाइट को बंद करने के लिए विभाग फिलहाल पूरी तरह से निष्क्रीय है. इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने राजधानी के जक्कनपुर इलाके का जायजा लिया तो पाया कि यहां पर दिनभर लाइट जली रहती है. इसको बंद करने की ना तो कोई सरकारी विभाग जहमत उठा रहे हैं और ना ही कोई स्थानीय निवासी.
हाई अलर्ट पर है बिहार
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन जारी करने का आदेश दिया है. सरकार लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए लगातार अपील कर रही है. राजधानी में बेवजह बाहर घूम रहे लोगो पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है. लॉक डाउन को दौरान कई सरकारी विभागों ने अपने कर्मियों को छुट्टी दे रखी है. ऐसे में ना तो कोई सरकारी कर्मी और ना ही कोई स्थानीय स्ट्रीट को हाथ लगाना चाह रहे हैं. जिस वजह से पटना के अधिकतर इलाकें में स्ट्रीट लाइट दिनभर जले रहते हैं.
14 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉक डाउन
गौरतलब है कि कोरोना पर लगाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन जारी किया गया है. राजधानी पटना में जिला प्रशासन पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 800 की संख्या पार कर चुका है. वहीं, इस वायरस के दंश से लगभग 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.