ETV Bharat / state

पटना: MLC के घर चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों कैश के साथ ले उड़े लैपटाप - MLC home stolen by millions in patan

'अंदर आकर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमीरा टूटा हुआ था. इसके बाद तुरंत मैंने एमएलसी को सूचित किया, मुझे नहीं पता कि क्या-क्या चोरी हुआ है.'

MLC home stolen by millions
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 11:35 PM IST

पटना: राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में जेडीयू के विधान पार्षद खालिद अनवर के घर में चोरों ने ताला तोड़कर 2 लाख रुपये कैश और लैपटॉप की चोरी कर ली.

patna news
चोरी के बाद बिखड़ा पड़ा समान

एमएलसी के घर के केयर-टेकर मोहम्मद अनवारुल ने बताया कि मैं किसी काम से एमएलसी के एग्जीबिशन रोड स्थित ऑफिस गया था. इसी दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. उनके ऑफिस से जब वापस आया तो मेन गेट बंद था, लेकिन अंदर का दरवाजा खुला हुआ था. लाइटें जल रही थी. अंदर आकर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमीरा टूटा हुआ था. इसके बाद तुरंत मैंने एमएलसी को सूचित किया, मुझे नहीं पता कि क्या-क्या चोरी हुआ है.

जानकारी देते एएसपी मनीष कुमार

पुलिस कर रही है मामले की जांच
चोरी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एएसपी मनीष कुमार पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं, पुलिस उस एरिया में गश्ती कर रही है.

पटना: राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में जेडीयू के विधान पार्षद खालिद अनवर के घर में चोरों ने ताला तोड़कर 2 लाख रुपये कैश और लैपटॉप की चोरी कर ली.

patna news
चोरी के बाद बिखड़ा पड़ा समान

एमएलसी के घर के केयर-टेकर मोहम्मद अनवारुल ने बताया कि मैं किसी काम से एमएलसी के एग्जीबिशन रोड स्थित ऑफिस गया था. इसी दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. उनके ऑफिस से जब वापस आया तो मेन गेट बंद था, लेकिन अंदर का दरवाजा खुला हुआ था. लाइटें जल रही थी. अंदर आकर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमीरा टूटा हुआ था. इसके बाद तुरंत मैंने एमएलसी को सूचित किया, मुझे नहीं पता कि क्या-क्या चोरी हुआ है.

जानकारी देते एएसपी मनीष कुमार

पुलिस कर रही है मामले की जांच
चोरी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एएसपी मनीष कुमार पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं, पुलिस उस एरिया में गश्ती कर रही है.

Intro:अब चोर के इतने हौसले बुलंद हो गये है कि वो अब सत्तापक्ष के घरों में भी हाथ डाल रहे है।जेडीयू के विधान पार्षद खालिद अनवर के घर विती रात चोरों ने लाखों रुपये कैस और लैपटॉप एवम मोबाइल चोरी कर लिया।


Body:स्टोरी:-एम.एल.सी.के घर चोरी।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-14-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,अगमकुआँ थाना क्षेत्र के टीवी टावर के पास जेडीयु के विधान पार्षद खालिद अनवर के घर अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर दो लाख रुपये कैस और लैपटॉप चोरी कर प्रसाशन के होश उड़ा दिया है।एमएलसी के घर चोरी होने से यह सावित होता है कि पुलिस अपनी काम कितनी मुस्तेदी से कर रही है।रात भर गस्ती का दावा करने बाली पुलिस के हाथ-पैर फूल रहे है,रात से ही पुलिस एमएलसी साहब के घर पर पहुँच कर मामले की जाँच कर रही है।एमएलसी साहब के अनुपस्तिथि में यह चोरी हुई है उनका केयर-टेकर मोहमद अनवारुल ने बताया कि मैं किसी काम से बाहर निकला था लेकिन जब घर पहुँचा तो अलमीरा का ताला टुटा था जिसकी जानकारी एमएलसी साहब और पुलिस को दी गई है,चोरी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एएसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुँच मामले की जाँच में जुटी है। फोरेंसिक टीम आई है वो सैम्पल लेकर मामले की जाँच कर रही है
बाईट(मोहमद अंबारुल -केयरटेकर,मनीष कुमार-एएसपी पटना सिटी)


Conclusion:एमएलसी के घर चोरी का नाम सुनते ही प्रसाशन की होस उड़ वये है लोग रात से ही एमएलसी के घर जमे है और उनके केयर टेकर से पूछताछ कर रहे है।पुलिस की दावा है कि पुलिस की रात्रि गस्ती होती है लेकिन एमएलसी के घर चोरी से पुलिस का दावा खोखली साबित हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.