पटना: मसौढ़ी थाना क्षेत्र में तारेगना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एसटीएफ के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई. एसटीएफ जवान की पहचान हांसाडीह गांव निवासी अजय शर्मा के पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पटना में कूड़ा गाड़ी की टक्कर से बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
भतीजी की शादी आये थे सब-इंस्पेक्टर
जानकारी के मुताबिक, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के क्षेत्र हांसाडीह गांव निवासी अजय शर्मा के पुत्र सुरेंद्र कुमार नवादा के रजौली में एसटीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. कुछ दिन पहले भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए घर आये थे.
ट्रेन पकड़ने करने गए थे, तभी हुआ हादसा
छुट्टी बिताने के बाद गुरुवार की सुबह ट्रेन पकड़ने करने गए थे. इस दौरान तारेगना स्टेशन पर धनबाद से आ रही गंगा दामोदर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. सिर धड़ से अलग हो गया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
इस पूरे मामले में तारेगना जीआरपी प्रभारी ने बताया कि उन्हें ट्रैक पर शव होने की सूचना लोगों से मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.