पटना: एसटीएफ टीम को बड़ी उपलब्धि मिली है. दरअसल खगड़िया के आतंक और आर्म्स सप्लायर गिरोह के तीन अपराधियों को एसटीएफ ने धर दबोचा है. साथ ही अपराधियों के पास से 7 पॉइंट 65 एमएम के दो पिस्टल, सात अर्ध निर्मित पिस्टल, पांच मैगजीन, 6 बैरल और तीन मोबाइल बरामद की गई है.
तस्कर करते थे आर्म्स की सप्लाई
एसटीएफ की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार दो कुख्यात आर्म्स तस्कर मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद अली आजम को मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया गया. तो वहीं, तीसरे आर्म्स तस्कर कमलेश चौधरी की गिरफ्तारी सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र से की गई है. एसटीएफ ने प्रेस रिलीज में बताया कि गिरफ्तार तीनों हथियार तस्कर आर्म्स की सप्लाई किया करते थे.
हथियार और अर्ध निर्मित हथियार बरामद
एसटीएफ ने भनक लगते ही गुप्त तरीके से कार्रवाई करते हुए तीन हथियार तस्करों को हथियार और अर्ध निर्मित हथियार के साथ धर दबोचा है. एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार हथियार तस्करों से पूछताछ जारी है. साथ ही एसटीएफ टीम मामले की गहन छानबीन में जुट गई है.