ETV Bharat / state

'तेज प्रताप राबड़ी को करते हैं टॉर्चर, ऐश्वर्या को घर से निकालो नहीं तो खा लूंगा जहर' - tej pratap yadav wife

तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने घर से निकाले जाने के बाद लालू परिवार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने जहां एक ओर मीसा भारती को अपना घर तोड़े जाने का जिम्मेवार ठहराया है. वहीं, पति तेज प्रताप पर भी सास राबड़ी को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.

stetement-of-aishwarya-rai-on-lalu-faimly
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 5:56 PM IST

पटना: प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी राजद के मुखिया लालू यादव का पारिवारिक विवाद किसी से छुपा नहीं है. वहीं, रविवार को उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने एक के बाद एक लालू परिवार पर कई आरोप लगाए. रोती हुई ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पति सास राबड़ी को टॉर्चर करते हैं. यही नहीं, वो जहर खाने की धमकी देते हुए कहते हैं कि ऐश्वर्या को घर से निकाल दो.

10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में रोते-रोते ऐश्वर्या पारिवारिक कलह की असली वजह मीसा भारती को बता रही हैं. ऐश्वर्या का कहना है, 'मीसा भारती हैं, जिन्होंने सब करवाया है. वो नहीं चाहती कि मेरा घर बसे.'

क्या बोलीं, ऐश्वर्या

आंखों में आंसू लिए ऐश्वर्या आगे कहती हैं, 'मेरा हसबैंड (तेज प्रताप) अपनी मदर (राबड़ी देवी) को टॉर्चर करता है कि मैं जहर खा लूंगा इसको बाहर निकालो'

सब मिले हैं- ऐश्वर्या
तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या अपनी मां पूर्णिमा के साथ खड़े होकर सिक्योरिटी गॉर्ड की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, 'ये सभी लोग मिले हुए हैं. सभी ने मुझे बाहर निकाल दिया. मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है'

मां के साथ ऐश्वर्या
मां के साथ ऐश्वर्या

बहुत लंबी लड़ाई- मां पूर्णिमा
बारिश के बीच राबड़ी आवास पहुंची ऐश्वर्या के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रो रहीं ऐश्वर्या को उनकी मां पूर्णिमा ढांढस बंधाते हुए कहा कि बेटी रो नहीं, अभी लड़ाई बहुत लंबी है. ऐसे हार नहीं मानना है.

मेरी जिंदगी की शर्मनाक घटना- पिता चंद्रिका राय
पूरे मामले के बारे में बताते हुए ऐश्वर्या के पिता और लालू के समधी चंद्रिका राय ने बताया कि ये मेरे जीवन की सबसे शर्मनाक घटना है. मेरी बेटी के साथ गलत व्यवहार किया गया. राबड़ी देवी ने उसे बारिश के दौरान घर से बाहर निकाल दिया. यही नहीं मेरी बेटी भीगते हुए गेट पर अंदर जाने की गुहार लगाती रही और किसी ने उसे अंदर नहीं जाने दिया.

पिता के साथ ऐश्वर्या
पिता के साथ ऐश्वर्या

पहले भी रोती हुईं निकलीं थीं ऐश्वर्या
14 सितंबर की दोपहर ऐश्‍वर्या राय अचानक राबड़ी आवास से रोती हुई निकलीं थीं. घर से निकलने के बाद वे अपने पिता की गाड़ी में बैठकर मायके चलीं गईं. इसका वीडियो वारयल होते ही सनसनी फैल गई थी. हालांकि, देर शाम ऐश्‍वर्या फिर राबड़ी आवास लौट गईं थीं.

पूर्व सीएम की पोती हैं ऐश्वर्या...

  • ऐश्वर्या राय दिल्ली से एमबीए किया है.
  • वे भी बड़े राजीतिक परिवार की बेटी हैं.
  • उनके दादा दरोगा प्रसाद राय 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री थे.
  • पिता चंद्रिका राय राजद विधायक हैं, इससे पहले मंत्री भी रह चुके हैं.

पटना: प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी राजद के मुखिया लालू यादव का पारिवारिक विवाद किसी से छुपा नहीं है. वहीं, रविवार को उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने एक के बाद एक लालू परिवार पर कई आरोप लगाए. रोती हुई ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पति सास राबड़ी को टॉर्चर करते हैं. यही नहीं, वो जहर खाने की धमकी देते हुए कहते हैं कि ऐश्वर्या को घर से निकाल दो.

10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में रोते-रोते ऐश्वर्या पारिवारिक कलह की असली वजह मीसा भारती को बता रही हैं. ऐश्वर्या का कहना है, 'मीसा भारती हैं, जिन्होंने सब करवाया है. वो नहीं चाहती कि मेरा घर बसे.'

क्या बोलीं, ऐश्वर्या

आंखों में आंसू लिए ऐश्वर्या आगे कहती हैं, 'मेरा हसबैंड (तेज प्रताप) अपनी मदर (राबड़ी देवी) को टॉर्चर करता है कि मैं जहर खा लूंगा इसको बाहर निकालो'

सब मिले हैं- ऐश्वर्या
तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या अपनी मां पूर्णिमा के साथ खड़े होकर सिक्योरिटी गॉर्ड की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, 'ये सभी लोग मिले हुए हैं. सभी ने मुझे बाहर निकाल दिया. मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है'

मां के साथ ऐश्वर्या
मां के साथ ऐश्वर्या

बहुत लंबी लड़ाई- मां पूर्णिमा
बारिश के बीच राबड़ी आवास पहुंची ऐश्वर्या के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रो रहीं ऐश्वर्या को उनकी मां पूर्णिमा ढांढस बंधाते हुए कहा कि बेटी रो नहीं, अभी लड़ाई बहुत लंबी है. ऐसे हार नहीं मानना है.

मेरी जिंदगी की शर्मनाक घटना- पिता चंद्रिका राय
पूरे मामले के बारे में बताते हुए ऐश्वर्या के पिता और लालू के समधी चंद्रिका राय ने बताया कि ये मेरे जीवन की सबसे शर्मनाक घटना है. मेरी बेटी के साथ गलत व्यवहार किया गया. राबड़ी देवी ने उसे बारिश के दौरान घर से बाहर निकाल दिया. यही नहीं मेरी बेटी भीगते हुए गेट पर अंदर जाने की गुहार लगाती रही और किसी ने उसे अंदर नहीं जाने दिया.

पिता के साथ ऐश्वर्या
पिता के साथ ऐश्वर्या

पहले भी रोती हुईं निकलीं थीं ऐश्वर्या
14 सितंबर की दोपहर ऐश्‍वर्या राय अचानक राबड़ी आवास से रोती हुई निकलीं थीं. घर से निकलने के बाद वे अपने पिता की गाड़ी में बैठकर मायके चलीं गईं. इसका वीडियो वारयल होते ही सनसनी फैल गई थी. हालांकि, देर शाम ऐश्‍वर्या फिर राबड़ी आवास लौट गईं थीं.

पूर्व सीएम की पोती हैं ऐश्वर्या...

  • ऐश्वर्या राय दिल्ली से एमबीए किया है.
  • वे भी बड़े राजीतिक परिवार की बेटी हैं.
  • उनके दादा दरोगा प्रसाद राय 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री थे.
  • पिता चंद्रिका राय राजद विधायक हैं, इससे पहले मंत्री भी रह चुके हैं.
Intro:


Body:10 सर्कुलर रोड में आज जमकर हंगामा हुआ। तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया कि उन्हें राबड़ी देवी ने धक्का मार कर घर से बाहर निकाल दिया है जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार वालों को बुलाया और फिर मीडिया के सामने ही जमकर हंगामा हुआ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.