पटना: धार्मिक ग्रंथों पर बयानबाजी कर उन्माद नहीं फैलाने देंगे. हमलोगों को नौकरी दें नहीं तो ईंट से ईंट बजा देंगे. एसटीईटी के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को पटना के कारगिल चौक पर अपनी नियुक्ति तथा धार्मिक ग्रंथों पर गलत बयानबाजी करने को लेकर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन (Effigy of education minister burnt in Patna ) कर जमकर प्रदर्शन करते हुए यह बातें कही. बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर के बयान पर भूचाल सियासत गरमा गई है.
ये भी पढ़ें : Ramcharitmanas Spreads Hatred: 'अज्ञानी शिक्षा मंत्री..', चंद्रशेखर के बयान पर भड़के अश्विनी चौबे
जमकर लगाये नारे: एसटीइटी 2019 के अभ्यर्थियों ने बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर अनाप शनाप बयानबाजी को लेकर खासे आक्रोशित हैं. गुस्साये अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को शिक्षा मॉडल को गलत बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहकर तरह-तरह का आश्वासन देते हैं लेकिन सत्ता मिलते ही नौकरी पर चुप्पी साध लेते हैं. अगर सरकार इसी तरह करती रही तो हम लोग इस्तीफा ले लेंगे.
"सरकार तो लगातार लंबे लंबे वादे करती है. इन लोगों के द्वारा कहा जाता है जब विपक्ष में होते हैं तो सरकार में आते ही नौकरी देंगे, लेकिन सरकार में आने के बाद ही यह लोग सिर्फ धर्मग्रंथ की बातें करने लगते हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था को भूल जाते हैं और शिक्षक की नियुक्ति पर कोई ध्यान नहीं होता है." -अभ्यर्थी, एसटीईटी
नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन: एसटीइटी 2019 के अभ्यर्थी लगातार अपनी नियुक्ति को लेकर कई वर्षों से प्रदर्शन कर रहे हैं. कई बार इन लोगों के द्वारा आक्रोश मार्च भी निकाला गया. यहां तक कि कई बार इन अभ्यर्थियों द्वारा काफी संख्या में अपने नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
"धार्मिक ग्रंथों पर बयानबाजी करके जातिवाद की भावना फैलाने का काम करते हैं. साफ तौर से अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर सरकार इसी तरह करती रही तो हम लोग इस्तीफा ले लेंगे. ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे. अभ्यर्थियों ने नीतीश कुमार के शिक्षा मॉडल को भी गलत बताया है." -अभ्यर्थी, एसटीईटी