पटना: राजधानी के राजेंद्र नगर स्थित पार्क संख्या 3 और 4 में पंडित दीनदलाय उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया गया. पंडित दीनदलाय अपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. प्रतिमा अनावरण के समारोह को राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया. इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण विभाग के कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुति दी.
सीएम नीतीश कुमार राजेंद्र नगर स्थित पार्क में पहुंचकर सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की यह 52वीं पुण्यतिथी है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित बिहार विधानसभा के सदस्य अरुण कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थिति रहे.
दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर सीएम ने दी प्रतिक्रि्या
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ही सबका मालिक है. वह जिसे चाहे कुर्सी पर बैठा देती है और जिसे चाहे उतार देती है.