पटना: पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पार्वती रोड इलाके के ओम रेसीडेंसी के चौथे तल्ले पर रहने वाले अतुल लाल ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद से अतुल लाल के दोनों बच्चे काफी घबराए हुए नजर आ रहे हैं. अतुल की बेटी रितुल कहती है कि मेरी मां जिस तरह मर गई उसी तरह मैं भी मर जाऊंगी, लेकिन इस घर को छोड़कर और अपनी मां को छोड़कर नहीं जाऊंगी.
ये भी पढ़ें..पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल
घटना के बाद से बच्चे बेसुध
वहीं, घटना के बाद अतुल लाल का बड़ा बेटा अर्णव अपने घर के सोफे पर बेसुध पड़ा था. अर्णव को अभी भी भरोसा नहीं हो रहा कि उसके घर में उसके पिता ने ही इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इसी बीच रितुल के मोबाइल पर किसी रिश्तेदार का कॉल आया और उसने रितुल को अपने पास बुलाया.
ये भी पढ़ें...'ESIC अस्पताल बना भूत खाना, कर क्या रहे हैं नीतीश कुमार और मंगल पांडेय'
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस इस मामले में अतुल लाल के बहनोई के द्वारा लिखित FIR के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.