पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भी महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक तय नहीं हो पाया है. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा करते हुए कहा कि सीट बंटवारों के लेकर गठबंधन में महामंथन चल रहा है. फैसला जल्द ही सबके सामने होगा.
बिहार में प्रथम चरण का चुनाव 11 अप्रैल को है लेकिन अभी तक महागठबंधन या एनडीए में सीटों की घोषणा नहीं हुई है. इससे महागठबंधन के नेता भी नाराज दिख रहे हैं. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सीट बंटवारे के लिए महामंथन का दौर जारी है.
एनडीए से ज्यादा बड़े पहलवान मैदान में
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि बहुत जल्द ही सीट का बंटवारा हो जाएगा और हम लोग एनडीए से बड़े पहलवान मैदान में उतारेंगे. ताकि चुनावी अखाड़े में एनडीए के नेता को पछाड़ सकें. बता दें कि महागठबंधन से अभी तक जो खबर आ रही है वो ये है कि कांग्रेस को 11 सीटों देनी की है.