पटना: डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर महागठबंधन ने बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन करवाया. वहीं, इस कार्यक्रम में महागठबंधन के सभी घटक दल और उनके शीर्ष नेता शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने 15 साल तक राज किया है. 15 साल में एक बच्चा भी बड़ा हो जाता है. उन्होंने कहा कि पूछिए नीतीश कुमार से विकास कहां हैं. मुझे कहीं विकास नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दल मिलकर, एकजुट होकर लड़ेंगे.
क्या-क्या बोले तेजस्वी यादव...
- लोहिया जी के बारे में लालू जी बताते रहते हैं, देश अघोषित इमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है.
- लालू जी को साजिश के तहत फंसाया गया.
- हमारे परिवार के सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया
- नीतीश पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको चाचा ने ठगा नहीं
- भाजपा के लोग चाचा से लिखवा लें कि उन्हें धोखा नहीं देंगे.
- हम भाजपा के साथ नहीं जायेंगे , लालू जी जीवन भर भाजपा से समझौता नहीं किया हम भी कभी भी समझौता नहीं करेंगे.
- मीडिया के लोग कहते हैं दुल्हा कौन है मैं पूछता हूं कि वो बता दें कि दुल्हन कौन है
- सीएम कहते हैं कि बिहार गरीब है , तो पन्द्रह साल किसने रोका था
- डीजीपी कहते हैं कि कोई मुझे भी गोली मार देगा विधि व्यवस्था फेल है.
- बिहार में एक ओर सूखा है तो दूसरी तरफ बाढ़ है.
- भाजपा और जदयू के लोग कुत्ता बिल्ली के तरह लड़ रहे हैं.
- बिहार में चालीस घोटाले हुए है, किसी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई.
- मांझी के सुर में सुर मिलते हुए तेजस्वी ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण मिलना चाहिये.
- तेजस्वी ने विधान सभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की और सबको एकजुट होने को कहा.
- पटना में बाढ नहीं आया, जलजमाव के चलते हालत बदतर हुई
- नगर निगम में तीन चार सौ करोड़ का घोटाला हुआ, नगर निगम आयुक्त डेढ़ महीने पहले क्यों भागे
- तेजस्वी ने कहा की नीतीश चाचा की अंतरात्मा बंगाल की खाड़ी में चली गयी है.
- हम हारे नहीं, हराए गए हैं.
- निराश होने की जरुरत नहीं है. हम लोगों के दिलों में बसते हैं.
- पटना में जलजमाव और बिहार में बाढ़ की आपदा पर तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा.
- उन्होंने मुकेश सहनी की बात का समर्थन करते हुए सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.
- राजद सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगती है. अगर वो इस्तीफा नहीं देते हैं तो बिहार की जनता इस्तीफा मांगने का काम करेगी.