पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की राजनीति के लिहाज से एक बड़ा खुलासा किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर हम लोग समझौता कर लिए होते तो अभी मैं मुख्यमंत्री होता और सुशील मोदी जिस पद पर हैं उसी पद पर होते.
सुशील मोदी पर पलटवार
तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि सुशील मोदी बेतुका बयान देते हैं. सभी अच्छे काम रात के अंधेरे में होते हैं ये कह कर सुशील मोदी ने अपने इरादे जाहिर किए हैं.
'महाराष्ट्र की घटना एक काला अध्याय'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र की घटना को काला अध्याय करार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बिहार में रातों-रात सत्ता का परिवर्तन हुआ, उससे देश की जनता समझ चुकी है और उसी की पुनरावृति महाराष्ट्र में भी हुई.
RJD नहीं करती सिद्धांतों से समझौता
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उस समय हम बीजेपी से समझौता कर लिए होते तो आज राज्य का मुख्यमंत्री राजद का होता और सुशील मोदी डीप्टी सीएम होते लेकिन तब भी आरजेडी अपने सिद्धांत और नीति से कभी समझौता नहीं करती.