पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक-दूसरे को शक की निगाह से देख रहे हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल मामले पर कुछ भी बोलने से बचते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों की हालत खस्ताहाल है. बिहार में भी एमएलए बंधक बनाए जाते हैं. उस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कुछ नहीं बोलते.
पीएम मोदी की मंगलवार को बिहार में आयोजित चुनावी जनसभा पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने कल की पीएम की सभा की एक तस्वीर देखी. इसमें पीएम मोदी बैठे हुए थे और सीएम नीतीश कुमार खड़े हुए थे. इससे साफ होता है कि ये दोनों एक दूसरे को शक की निगाहों से देख रहे हैं.
बिहार की नीलामी का क्या हुआ- तेजस्वी
- तेजस्वी ने कहा कि जब अमित शाह बिहार आते हैं, तो नीतीश कुमार मंच साझा नहीं करते. ये आश्चर्य की बात है.
- प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीएम ने एक बार भी पिछले चुनाव के एक भी वादे के बारे में नहीं बोलते हैं. इस बार वो आरा में नहीं आए.
- विशेष राज्य का वादा देने वाले पीएम जवाब दे कि बिहार की जो बोली लगाई गई थी. उसका क्या हुआ.
- तेजस्वी ने अपराध की तमाम घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये भारत जलाओ पार्टी है. केवल नफरत की राजनीति करते हैं.