ETV Bharat / state

तेजस्वी ने PM मोदी को चेताया- शेर हैं लालू, गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं - lalu yadav

गांधी मैदान में आयोजित कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के साथ सौतेलेपन का व्यवहार किया गया है.

तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष.
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 8:04 PM IST

पटना: गांधी मैदान में आयोजित कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में शिरकत करने पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव ने जमकर हुंकार भरी. पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने एक के बाद एक कई बयान दिये. वहीं, पिता लालू के बारे में उन्होंने कहा कि 'लालू जी गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं. उनके पिता तो शेर हैं.'

तेजस्वी ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि हम राहुल गांधी का बिहार की पावन धरती पर स्वागत करते हैं. राहुल गांधी तो यहां मोदी जी की असलियत उजागर करने आये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में तो हम पलटू चाचा (नीतीश कुमार) की असलियत उजागर करने का काम कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष.
undefined

बिहार के साथ सौतेला व्यवहार
पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी तो बिहार की बोली तक लगा चुके हैं. आरा में मोदी जी ने कहा था कि सवा करोड़ दूंगा. कहां हैं सवा करोड़. आगे उन्होंने कहा कि बिहार के साथ सौतेलेपन का व्यवहार किया गया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने का आश्वासन दिया गया था, वो नहीं हुआ. मोदी जी ने बिहार की जनता को ठगा है.

मेरे पिता शेर हैं- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि लोग जब सवाल करते हैं. तो सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स वालों की धमकी दी जाती है. हम इस धमकी से डरने वाले नहीं है. लालू जी इस गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं. हमारे पिता शेर हैं. बिहार की जनता के दिल से लालू जी को नहीं निकाला जा सकता.

पटना: गांधी मैदान में आयोजित कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में शिरकत करने पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव ने जमकर हुंकार भरी. पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने एक के बाद एक कई बयान दिये. वहीं, पिता लालू के बारे में उन्होंने कहा कि 'लालू जी गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं. उनके पिता तो शेर हैं.'

तेजस्वी ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि हम राहुल गांधी का बिहार की पावन धरती पर स्वागत करते हैं. राहुल गांधी तो यहां मोदी जी की असलियत उजागर करने आये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में तो हम पलटू चाचा (नीतीश कुमार) की असलियत उजागर करने का काम कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष.
undefined

बिहार के साथ सौतेला व्यवहार
पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी तो बिहार की बोली तक लगा चुके हैं. आरा में मोदी जी ने कहा था कि सवा करोड़ दूंगा. कहां हैं सवा करोड़. आगे उन्होंने कहा कि बिहार के साथ सौतेलेपन का व्यवहार किया गया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने का आश्वासन दिया गया था, वो नहीं हुआ. मोदी जी ने बिहार की जनता को ठगा है.

मेरे पिता शेर हैं- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि लोग जब सवाल करते हैं. तो सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स वालों की धमकी दी जाती है. हम इस धमकी से डरने वाले नहीं है. लालू जी इस गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं. हमारे पिता शेर हैं. बिहार की जनता के दिल से लालू जी को नहीं निकाला जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.