पटनाः बुधवार को चुनावी दौरे पर निकलने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से थक गए हैं. इसीलिए बिहार में रोजगार को लेकर वो तरह-तरह की बातें करते हैं. रोजगार को लेकर जो बातें वो कर रहे हैं वह बिल्कुल हास्यास्पद है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सारे चार लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं. हम उसे भरने की बात करते हैं, साथ ही इनके शासनकाल में जिस तरह से घोटाले हुए उसमें हजारों करोड़ों रुपया आम जनता का डूब गया. लेकिन भ्रष्टाचार को रोकने में नीतीश सरकार विफल साबित हुई है.
500 करोड़ से ज्यादा रुपये विज्ञापन पर खर्च
तेजस्वी ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 500 करोड़ से ज्यादा रुपये सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से खर्च किए हैं. निश्चित तौर पर इन सब की अगर बात करें तो इन्हें जोड़ कर कहीं ना कहीं बिहार में रोजगार पैदा किया जा सकता है.
'भ्रष्टाचार को रोकने में नीतीश सरकार विफल रही'
हम उसे भरने की बात करते हैं. साथ ही इनके शासनकाल में जिस तरह से घोटाले हुए उसमें हजारों करोड़ों पर आम जनता का डूब गया लेकिन भ्रष्टाचार को रोकने में नीतीश सरकार विफल साबित हुई है उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 500 करोड़ से ज्यादा रुपये सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से खर्च किए हैं. निश्चित तौर पर इन सब की अगर बात करें तो इन सबको जोड़ कर कहीं ना कहीं बिहार में रोजगार पैदा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः लखीसराय पहुंची पुष्पम प्रिया चौधरी, कहा- सरकार बनीं तो बिहार को बनाऊंगी रोल मॉडल राज्य
'फिजूलखर्ची बंद की जाएगी तो रोजगार सृजन हो सकता है'
तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार की जरूरत है. जो हम बातें कर रहे हैं वह बात सत्य ही नहीं है निश्चित तौर पर अगर बिहार में भ्रष्टाचार को रोका जाएगा फिजूलखर्ची बंद की जाएगी तो रोजगार सृजन हो सकता है. उन्होंने कहा कि 15 साल जो लोग यहां से शासन कर रहे हैं, आज वह जिस तरह रोजगार को लेकर बिल्कुल हास्यास्पद बातें कर रहे हैं. हमारी सरकार जब आएगी तो निश्चित तौर पर जितने रोजगार देने का वायदा हमने किया है, उसे पूरा करेंगे.