पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक की. पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने की. तेजस्वी यादव ने इस बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर से लेकर बिहार की कॉमन मुद्दों तक को बैठक में प्रमुखता के साथ उठाया. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.
क्या बोले तेजस्वी...
- ये देश बुरे दौर से गुजर रहा है. याद कीजिए लालू यादव ने 2014 में क्या कहा था, 'देश टूटेगा या एक रहेगा, ये देश की जनता को तय करना होगा'. उस समय अगर हमने लालू जी बात मानी होती, एकजुट होकर काम किया होता, तो शायद आज ये दिन आज बिहार को नहीं देखना पड़ता.-तेजस्वी यादव
- तेजस्वी ने शायराना अंदाज में कहा, 'वो चाहते हैं हिंदुस्तान छोड़ दें हम, क्या भूतों के डर से मकान छोड़ दें हम'. हम एनआरसी का विरोध करते हैं.
- देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई और अपराध बढ़ रहा है. केंद्र के फैसले से देश का कभी भी फायदा नहीं हुआ, नीतीश कुमार उनका साथ देते हैं. इसलिए वो भी दोषी हैं.
- तेजस्वी ने कहा कि देश में जितने भी फैसले लिए गए चाहे वो नोटबंदी हो या जीएसटी, सभी आधी रात को लिए गए हैं. ये बीजेपी वाले रातों-रात सरकार बदलने का काम कर रहे हैं.
- तेजस्वी ने कहा कि आज लालू जी शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं इसके चलते हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गईं हैं. ये बीजेपी वाले और नीतीश कुमार सबसे ज्यादा लालू जी से डरते हैं.
तेजस्वी का ऐलान...
तेजस्वी ने ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में मकर संक्रांति के बाद राजद एक बड़ा आंदोलन छेड़ेगी.
- जब तक मेरी सांस चलती रहेगी, मैं अपने पूर्वजों की आवाज को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे.
- शरद यादव हमारे अभिभावक हैं. उन्होंने कहा कि जेल जाना होगा. हम जेल जाने को तैयार हैं. हम बिहार के लिए काम करेंगे. (शरद यादव से) आप नौजवानों पर भरोसा कर सकते हैं. हम कर्पूरी, लोहिया और लालू जी की लड़ाई को सही मुकाम में पहुंचाएंगे.
- हम देश के संविधान को बचाने के लिए तैयार हैं- तेजस्वी
- देश को बचाना है, बिहार को बचाना है. हम अपना जीवन कुर्बान कर देंगे.
- लालू जी और शरद जी के साथी थे, जो बिहार के वर्तमान में सीएम हैं, हम तो इन्हें चाचा कहते थे. लेकिन रात के अंधेरे में इन्होंने एनआरसी जैसे तमाम मुद्दों पर देश का तोड़ने का साथ दिया. अब हम इनको चाचा नहीं कहेंगे.
- तेजस्वी ने कहा कि आपने गाना सुना होगा, 'देखा है पहली बार साजन के आंखों में प्यार...' लेकिन बिहार में तो देखा है पहली बार अपराधियों के पैरों में सरकार है.
- तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार से कुर्सी नहीं संभल रही है. बिहार की जनता अब उन्हें सीएम के रूप में नहीं देखना चाहती है.
- तेजस्वी ने नारा देते हुए कहा, 'नीतीश हटाओ-बिहार बचाओ'. वहीं, उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में मकर संक्रांति के बाद राजद आंदोलन छेड़ेगा.
- तेजस्वी ने भरे मंच नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल किया.