पटना: चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जाति की नहीं बल्कि जमात की राजनीति करते हैं. जाति की राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं शुरु से ही कह रहा हूं पीएम मोदी फर्जी ओबीसी हैं.
मुनिया (मुस्लिम, निषाद और यादव) और माय समीकरण पर राजनीति के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वो जमात की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति तो पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं, जो महाराष्ट्र में जाकर खुद को अति पिछड़ा बताते हैं और बिहार आने के बाद कहते हैं, गौ पालकों सुनो में द्वारिका से आया हूं, यह जाति की राजनीति कहलाती है.
राहुल के ऊपर दर्ज हुए केस पर बोले
वहीं, राहुल गांधी पर सुशील मोदी के दर्ज करवाये गए केस को लेकर तेजस्वी ने कहा कि यदि कोर्ट में मामला जाता है, तो जांच का विषय है. हम लोग जांच का सामना करेंगे. ये कोई नई बात नहीं है, चुनाव हो या न हो, हम लोगों पर तो मुकदमा चलता ही रहता है. जो भी होगा, हम उसका सामना कर लेंगे.
कई जिलों में करेंगे रैली
तेजस्वी यादव रविवार को गोपालगंज, सीवान, सारण और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यहां वो महागठबंधन उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इन चुनावी सभाओं में महागठबंधन के तमाम दिग्गज भी उनके साथ मंच साझा करते नजर आएंगे.