पटना: बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी को बुलडॉग कहा है. उनकी इस प्रतिक्रिया से बिहार की राजनीति गर्मा गयी है. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग ऐसा बयान देते हैं, ये उनकी संस्कृति है हमारी नहीं.
सोमवार को पटना के फुलवारी शरीफ में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय के बुलडॉग वाले बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति इन चीजों की इजाजत नहीं देती. फिर भी अगर लोग ऐसा बयान देते हैं, तो ये उनकी संस्कृति है हमारी नहीं. उन्होंने कहा कि हम ऐसी बयानबाजी से दूर रहते हैं क्योंकि हम सिर्फ काम करते हैं. ऐसे बयानों से बचना चाहिए.
'गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता'
बीजीपी नेता की तरफ से आए इस बयान के बाद एनडीए में अनबन को लेकर किए गए सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि कौन क्या कहता है. इससे उन्हें या एनडीए गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता. बिहार में एनडीए गठबंधन मजबूती से अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ विकास का काम कर रहा है.
क्यों दिया सच्चिदानंद ने ऐसा बयान
गौरतलब है कि बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के तीन तलाक वाले बयान पर उन्हें बुलडॉग कह दिया था. सच्चिदानंद राय ने बलियावी पर गठबंधन धर्म के खिलाफ बयान देने का आरोप भी लगाया था. बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा था कि जदयू के एमएलसी और प्रवक्ता बुलडॉग की तरह ही किसी के भी पीछे पड़ जाते हैं. गठबंधन धर्म के खिलाफ जाकर बयानबाजी करते हैं.