पटना/नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाये हैं. उनका कहना है कि न सिर्फ मुंबई पुलिस ने सही पहलुओं पर जांच नहीं की, इससे उलट जब बिहार पुलिस वहां जांच करने गई तो उसे सहयोग भी नहीं दिया गया.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने गई बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस का दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. उद्धव ठाकरे को माफी मांगनी चाहिए. मेरी मांग है कि 12 करोड़ बिहार की जनता और सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की मांग को ध्यान में रखते हुए, सुशांत सिंह राजपूत डेथ मिस्ट्री की सीबीआई से जांच करवाई जाए. मेरी भी यही मानना है कि इस मामले की सीबीआई जांच के बिना इसके रहस्य से पर्दा नहीं उठेगा.
मुंबई पुलिस ने की 'बदसलूकी'!
बता दें कि बिहार पुलिस के अधिकारी शुक्रवार शाम को जांच के लिए अंधेरी स्थित मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे थे. इस दौरान बिहार पुलिस के अफसरों से जब मीडिया से बात करने की कोशिश की तो मुंबई पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. मीडिया के तमाम कैमरों के बीच मुंबई पुलिस के अफसर बिहार पुलिस के अधिकारियों को वैन में बैठाकर कहीं चले गए. इसका वीडियो सामने आने के बाद बिहार के वरिष्ठ पुलिस अफसरों से लेकर आम लोगों तक ने मुंबई पुलिस के रवैये पर सवाल उठा दिए.
बिहार और महाराष्ट्र के बीच का झगड़ा ना बनाएं: उद्धव
इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने हो रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच सफाई देते हुए मुंबई पुलिस का समर्थन किया है. उद्धव ने कहा है, 'मुंबई पुलिस बेकार नहीं है. अगर किसी के पास सबूत हैं तो उसे हमारे पास पहुंचा सकता है. हम उसके आधार पर आरोपियों से पूछताछ करेंगे और जो भी दोषी होगा उसे सजा भी देंगे. मेरी अपील है कि इस मुकदमे को महाराष्ट्र और बिहार के बीच झगड़े की वजह ना बनाया जाए.'
यह भी पढ़ें: कहां है रिया चक्रवर्ती? बिहार पुलिस बोली- निगरानी में है एक्ट्रेस
सीबीआई को यह मामला संभाल लेना चाहिए: सुशील मोदी
इससे पहले, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले में बिहार पुलिस की निष्पक्ष जांच के रास्ते में रुकावट डाल रही है. बीजेपी को लगता है कि सीबीआई को यह मामला संभाल लेना चाहिए.
CM नीतीश, PM से कर सकते हैं बात: मंत्री
बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा नीतीश कुमार ने पूरी तरह पुलिस को निष्पक्ष जांच के लिए छूट दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि महाराष्ट्र पुलिस अगर बिहार पुलिस को जांच करने में मदद नहीं करेगी तो हम सीबीआई की जांच के लिए अनुशंसा कर सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: सुशांत सुसाइड केस: मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को मीडिया से बात करने से रोका, जबरन साथ ले गई
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले की सीबीआई जांच के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे से भी बात कर सकते हैं, अगर जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात कर सकते हैं.