पटना: गुरुवार को नियोजित शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज पर रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही सरकार पर जमकर तंज कसा है. कुशवाहा ने कहा कि जब रालोसपा एनडीए के साथ थी, तब पार्टी शिक्षकों की मांग का समर्थन कर रही थी. शिक्षकों की मांग जायज है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.
लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण- कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बार-बार सरकार शिक्षकों पर लाठीचार्ज करा कर उनके आंदोलन को दबाना चाहती है. उनकी जायज मांगों को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर जो लाठीचार्ज हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी निन्दा होनी चाहिए.
'सरकार करे शिक्षकों से बात'
रालोसपा नेता ने कहा कि सरकार को शिक्षक संघ से बात करनी चाहिए. लाठीचार्ज होने के बाद मंत्रियों का कहना कि शिक्षकों का प्रदर्शन उचित नहीं है, यह कहना बिल्कुल गलत है. जनता सब देख रही है. सबका हिसाब विधानसभा चुनाव में जनता करेगी.
ये है मामला?
बता दें कि गुरुवार को नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांग 'समान काम, समान वेतन' को लेकर जिले के गर्दनीबाग में धरना दिया. जिसे पुलिस को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस को विशेष बलों की सहायता से वाटर कैनन और लाठीचार्ज कराना पड़ा.