पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता पाने से चूकी आरजेडी ने पार्टी की समीक्षा बैठक की. इसमें पार्टी के सभी नेता शामिल हुए. इस बैठक में पार्टी के जीते हुए विधायक और हारे हुए पार्टी के नेताओं से लिखित में फीडबैक लिया गया. वहीं, हार के कारणों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही बैठक में नए कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई.
समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने कहा कि हम चुनाव हारे नहीं बल्कि हमें हराया गया है. हमारी जीत तय थी लेकिन बीजेपी ने चोर दरवाजे से वोट काटा है. हमारी पार्टी मजबूत विपक्ष के रूप में रहेगी. हम युवाओं के नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे. युवाओं को उनका हक दिलाकर रहेंगे.
'2021 में फिर हो सकता है चुनाव'
हालांकि आरजेडी की समीक्षा बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आप शांत मत रहिए, सभी मुद्दे को उठाते रहिए, 2021 में फिर से चुनाव हो सकता है. मौजूदा सरकार से युवा और व्यापारी समेत तमाम लोग नाराज हैं.