पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा बनाने को लेकर वर्षों से आवाज उठती आयी है. लेकिन प्रदेश को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है. हां ये जरूर है कि इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है. इस बार भी मिशन 2020 के लिए स्पेशल स्टेटस एक अहम मुद्दा बनेगा और इस बात के संकेत मिलने लगे हैं. इसको लेकर पोस्टर वार के जरिए राजद और जदयू आमने-सामने हैं.
बिहार विधानसभा ने सर्वसम्मति प्रस्ताव भेजा था, जिसमें यह कहा गया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. बावजूद इसके, बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला लेकिन यह एक सियासी मुद्दा बनकर रह गया. उधर पोस्टर के जरिए स्पेशल स्टेटस के लिए विपक्षी खेमा आरजेडी और सत्तारूढ़ दल जदयू आमने-सामने नजर आ रहे हैं.
बिहार की जनता जवाब देगी जवाब
स्पेशल स्टेटस को लेकर राजद लगातार सवाल खड़ा करते दिख रही है. पोस्टर के जरिए राजद ने सीएम नीतीश कुमार और भाजपा पर व्यंग किया है. तो वहीं, जदयू की ओर से भी पोस्टर लगाए गए लेकिन कुछ ही घंटों में पोस्टर को हटा दिया गया.
इसपर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू ने क्यों पोस्टर हटाया. उन्हें जवाब देना चाहिए. शायद शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें पोस्टर हटाने को कहा होगा. वह विशेष राज्य मुद्दे पर फजीहत नहीं चाहते.