पटना: राजद में जब से नये प्रदेश अध्यक्ष का चयन हुआ है. उसके बाद पार्टी ऑफिस में काफी बदलाव नजर आ रहा है. कार्यकर्ता पहले से ज्यादा अनुशासित नजर आ रहे हैं. लेकिन दबी जुबां में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा है कि कार्यकर्ता उनसे नाराज हैं और कहीं न कहीं पार्टी को इससे परेशानी उठानी पड़ सकती है.
बता दें कि जगदानंद के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी कार्यालय में काफी कुछ बदल गया है. दरअसल जगदानंद सिंह अनुशासन प्रिय नेता हैं. उनके कार्यकलाप अन्य नेताओं से अलग है. ऐसे में ढुलमुल रवैये वाले नेताओं को परेशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप की धमकी के बाद JDU और RJD कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
'जगदानंद सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी पार्टी'
हालांकि मामले पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि जगदानंद सिंह के बारे में पार्टी का हर कार्यकर्ता जानता है. वह बखूबी लोगों को साथ लेकर चलना जानते हैं. उन्होंने कहा कि लालू जी के मुख्यमंत्री बनने में जगदानंद सिंह का काफी योगदान रहा है. उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी को फायदा होगा. राजद नेता ने कहा कि बीजेपी बेवजह मामले को तुल दे रही है.