पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जीत का दावा कर रही है. बीजेपी की ओर से भी एनडीए की सरकार बनाने की बात कही जा रही है. वहीं, विपक्ष पर जमकर हमला भी किया जा रहा है. एनडीए के नेता नीतीश कुमार के कामों को भुनाकर जनता को अपने पक्ष में करना चाहते हैं.
बिहार में एनडीए की लहर है और ये सिर्फ वेव नहीं बल्कि सुनामी लहर है. जो लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि बिहार की सरकार ने सभी क्षेत्रों में काम किया है और लोग सरकार के काम से काफी खुश हैं. इसलिए उनका सपना कभी पूरा नहीं हो सकता.- रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद
सीएम की छवि है दागदार
इसके अलावा रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उनका छवि बेदाग है और वह लगातार बिहार के विकास के लिए काम किए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में उन्होंने काम किया है.
सात निश्चय योजना में नहीं हुआ है घोटाला
आज जो लोग 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार सरकार ने बिना कुछ कहे 6 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है. सरकार की ओर से रोजगार सृजन के काम भी किए जा रहे हैं. और जो भी बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में घोटाले की बात कह जनता को भ्रम में डाल रहे हैं, उन्हें बता दें कि कहीं कोई घोटाला नहीं हुआ है.