नई दिल्ली/बिहार: दिल्ली मे आयोजित हुई बीजेपी की बैठक में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी शामिल हुए. इस बैठक के बाद पाटलिपुत्र से उम्मीदवार रामकृपाल ने कहा कि एनडीए बिहार की सभी सीटों पर फतह हासिल कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के रिजल्ट लूट वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि एग्जिट पोल में आए नतीजे से ज्यादा सीटें हम जीत रहे हैं. हमने जमीनी स्तर से इस बात का अध्यन किया है. मोदी जी के पक्ष में अपार जन समर्थन मिला है. बिहार में 40 सीटों पर जीत मिल रही है.
नहीं बचेगा उपेंद्र का अस्तित्व- रामकृपाल
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रामकृपाल ने कहा कि वो बेचारे दोनों सीटों से हार गए हैं. उनका अस्तित्व ही नहीं बचेगा. जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है. इसलिए वो परेशान हैं.
क्या बोले थे कुशवाहा?
पटना में प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले बूथ लूट की घटना होती थी. लेकिन इस बार केंद्र सरकार राज्य की सरकारों से मिलकर रिजल्ट लूट करने में लगी है. उन्होंने रिजल्ट लूट को रोकने के लिए हथियार उठाने तक की बात कही.
शामिल हुए BJP के शीर्ष नेता
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच बीजेपी ने सरकार गठन के बारे में विचार-विमर्श किया. इसके लिए दिल्ली में बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक बीजेपी मुख्यालय में बुलाई गई. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता शामिल हुए.
किस बात पर हुआ मंथन?
सूत्रों की मानें तो आज केंद्रीय मंत्रियों की हुई बैठक में पिछले 5 साल की उपलब्धि के बारे में बताया गया. इसके साथ ही इस बार सरकार बनाने के बाद अगले 5 साल में क्या लक्ष्य होंगे इस विषय पर मंथन हुआ. दिल्ली में एनडीए की एक अलग बैठक भी आयोजित की गई.