पटना: राजधानी पटना में पॉल्यूशन का स्तर सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पॉल्यूशन के कारण राजधानी के लोग परेशान हैं. वहीं, कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा भी इस पॉल्यूशन से परेशान होकर मास्क लगाकर आज विधान परिषद पहुंचे. उन्होंने कहा कि पटना की स्थिति दिल्ली और गुड़गांव से भी खराब है. लेकिन सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा सुशील मोदी को सिर्फ अपनी फिक्र है इसलिए बेली रोड से हजारों पेड़ उन्होंने कटवा दिए.
बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रेमचंद्र मिश्रा पॉल्यूशन से परेशान होकर विधान परिषद भी मास्क लगाकर ही पहुंचे. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सरकार पॉल्यूशन से कोई उपाय बचने का नहीं कर रही है. राजधानी के लोग परेशान हैं. सांस लेने में परेशानी हो रही है. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. बच्चों से लेकर बूढ़े तक परेशान हैं और प्रदूषण के कारण और आज की स्थिति यह है कि सूरज भी नहीं दिख रहा है. लेकिन सरकार केवल मुख्यमंत्री आवास के आसपास और कुछ इलाकों में पानी छिड़काव करवा कर अपना काम पूरा समझती है.
सुशील मोदी पर साधा निशाना
प्रेमचंद्र मिश्रा ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पटना जलजमाव में खुद डूब गए थे, वो क्या प्रदूषण पर क्या बोलेंगे. उन्होंने कहा कि बेली रोड पर हजारों पेड़ कटवा दिए. उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है. पॉल्यूशन से राजधानी पटना बुरी तरह प्रभावित है.