ETV Bharat / state

PMCH अधीक्षक ने मांगी माफी, कहा- अगर कहीं चूक हुई है तो होगी कार्रवाई - PMCH अधीक्षक

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह का सम्मान पूरा पीएमसीएच प्रशासन करता है. उन्होंने कहा कि अगर कहीं चूक हुई है तो उसपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल अधीक्षक
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 5:13 PM IST

पटना: बिहार के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को पीएमसीएच में निधन हो गया. लेकिन, अस्पताल की लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी. हालत ऐसी थी कि एम्बुलेंस नहीं होने के कारण वशिष्ठ बाबू की पार्थिव शरीर घंटों स्ट्रेचर पर पड़ी रही. हालांकि, अस्पताल अधीक्षक ने इस बात की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.

patna
वशिष्ठ नारायण सिंह की पार्थिव शरीर

परिजनों का आरोप
गुरुवार को गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन सुबह साढ़े 8 बजे पीएमसीएच में हो गया. जिसके बाद परिजनों ने यह आरोप लगाया कि उनकी पार्थिव शरीर को घर ले जाने के लिए अस्पताल में एम्बुलेंस तक नहीं था. परिजनों का आरोप यह भी है कि एम्बुलेंस नहीं होने के कारण 2 घंटे तक उनकी पार्थिव शरीर स्ट्रेचर पर रखी रही.

'जांच के बाद होगी कार्रवाई'
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह का सम्मान पूरा पीएमसीएच प्रशासन करता है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और अगर कहीं चूक हुई है तो उसपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'15 मिनट में आई एम्बुलेंस'
अधीक्षक राजीव रंजन ने यह भी कहा कि परिजनों का अस्पताल प्रशासन पर एम्बुलेंस मुहैया नहीं कराने का आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि करीब पंद्रह मिनट के अंदर ही एम्बुलेंस मुहैया करा दी गई थी.

पटना: बिहार के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को पीएमसीएच में निधन हो गया. लेकिन, अस्पताल की लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी. हालत ऐसी थी कि एम्बुलेंस नहीं होने के कारण वशिष्ठ बाबू की पार्थिव शरीर घंटों स्ट्रेचर पर पड़ी रही. हालांकि, अस्पताल अधीक्षक ने इस बात की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.

patna
वशिष्ठ नारायण सिंह की पार्थिव शरीर

परिजनों का आरोप
गुरुवार को गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन सुबह साढ़े 8 बजे पीएमसीएच में हो गया. जिसके बाद परिजनों ने यह आरोप लगाया कि उनकी पार्थिव शरीर को घर ले जाने के लिए अस्पताल में एम्बुलेंस तक नहीं था. परिजनों का आरोप यह भी है कि एम्बुलेंस नहीं होने के कारण 2 घंटे तक उनकी पार्थिव शरीर स्ट्रेचर पर रखी रही.

'जांच के बाद होगी कार्रवाई'
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह का सम्मान पूरा पीएमसीएच प्रशासन करता है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और अगर कहीं चूक हुई है तो उसपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'15 मिनट में आई एम्बुलेंस'
अधीक्षक राजीव रंजन ने यह भी कहा कि परिजनों का अस्पताल प्रशासन पर एम्बुलेंस मुहैया नहीं कराने का आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि करीब पंद्रह मिनट के अंदर ही एम्बुलेंस मुहैया करा दी गई थी.

Intro:देश के जाने-माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन आज पटना के पीएमसीएच में सुबह 8:30 हो गया और इसके बाद करीब 2 घंटे तक वशिष्ठ नारायण सिंह का पार्थिव शरीर पटना के पीएमसीएच परिसर में ही स्ट्रेचर पर रखा रहा और इसको लेकर वशिष्ठ नारायण सिंह के परिजनों ने पीएमसीएच प्रशासन पर एंबुलेंस उपलब्ध ना करवाने के आरोप भी लगाए थे और इस पूरे मामले में सफाई देते हुए पीएमसीएच अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि वशिष्ठ नारायण सिंह का सम्मान पूरा पीएमसीएच प्रशासन करता है और पीएमसीएच पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है और अगर कहीं चूक हुई भी है तो इस मामले की जांच करवा कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी....


Body:दरअसल देश के जाने-माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन गुरुवार को सुबह पटना के पीएमसीएच में हो गया और उनके परिजनों ने वशिष्ट नारायण सिंह की मौत के बाद पीएमसीएच प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पीएमसीएच प्रशासन ने वशिष्ठ नारायण सिंह के पार्थिव शरीर को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस तक मुहैया नहीं करवाया इस मामले पर बोलते हुए पीएमसीएच अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि वशिष्ठ नारायण सिंह के परिजनों ने उन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया था और पहले भी जब वह बीमार पड़े थे तो उनका इलाज पीएमसीएच में ही हुआ था और आज भी इनका डेट सर्टिफिकेट पीएमसीएच प्रशासन ने पूरे सम्मान के साथ जारी किया है....


Conclusion:हालांकि कई घंटों तक एंबुलेंस मुहैया नहीं कराए जाने के आरोप का खंडन करते हुए पीएमसीएच अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि करीब पंद्रह से बीस मिनट के अंदर ही परिजनों द्वारा एंबुलेंस के मांग किए जाने के बाद ही वशिष्ठ नारायण सिंह के परिजनों को एंबुलेंस मुहैया करवा दी गई थी और अगर इस मामले में कहीं कोई चूक हुई है तो जांच करवाकर दोषियों पर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी....
Last Updated : Nov 14, 2019, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.