पटना: डीएम कुमार रवि ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि प्रशासन की ओर से पीएमसीएच, एनएमसीएच और आरएमआर आई समेत अन्य अस्पतालों में तमाम जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. लॉक डाउन को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है. कोरोना के चलते प्रशासन अलर्ट पर है.
पटना डीएम ने कहा कि जिन जगहों पर कुछ कमियां हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. कोरेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. अभी तक होटल पाटलिपुत्र अशोक और पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम के अलावा दो अन्य जगहों पर कोरेंटाइन बनाया गया है, जहां पर्याप्त जगह उपलब्ध है.
वैरिफिकेशन का काम जारी-डीएम
पटना जिलाधिकारी ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष में सभी सूचनाओं के लिए 104 नंबर उपलब्ध कराया गया है. इसपर जो भी सूचनाएं मिल रही हैं. उन्हें विभिन्न माध्यमों से वैरीफाई कराया जा रहा है.
डीएम ने की अपील
पटना डीएम ने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं. उन्हें खुद इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह कोरेंटाइन में रहें. घर में भी अगर रह रहे हैं तो अलग-थलग रहें ताकि किसी और को संक्रमण न हो.