पटना: राजधानी में आयोजित हुए बीजेपी के 'राष्ट्रीय एकता अभियान- एक देश एक कानून' को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कश्मीर से 370 हटने के बाद पूरे देश का झंडा एक हो गया है. अब कोई भी कश्मीर में जमीन खरीद सकेगा. वहीं, उन्होंने बिना नाम लेते हुए पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधा.
देश की आजादी की लड़ाई में हजारों-लाखों लोगों ने कुर्बानी दी. उन्होंने कहा हर वर्ग के लोगों ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण गंवा दिए, लेकिन उनकी आत्मा सोचती होगी कि आजादी के पहले ही देश का बंटवारा हो गया. उनकी आत्मा रोती होगी. उस समय को लोग-नेता उनका नाम हम नहीं लेना चाहते, उनकी नसमझदारी ने देश का बंटवारा करवा दिया. अगर देश का बंटवारा नहीं होता, तो पाकिस्तान और 370 न होता.
56 इंच का सीना, देश हुआ एक...
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि 56 इंच का सीना वालों ने ये अद्भुत काम किया है. उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. नित्यानंद राय ने कहा कि 370 हटने के बाद देश का सीना 370 इंच का हो गया.
अंखडता के लिए जीना और मरना है- नित्यानंद राय
नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी देश की अंखडता और एकता के लिए लड़ती रही है. इसी के लिए जीना है और मरना है. 370 का समर्थन वालों को चेतावनी है. वहीं, उन्होंने कहा कि पृथ्वी के स्वर्ग में अब कोई भी जमीन खरीद सकता है. आज देश का एक झंडा है.