पटना: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद पार्टी में इस्तीफे का दौर चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद पार्टी के नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इस क्रम में जिले के विधायक टुन्ना ने भी इस्तीफा दे दिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने दूसरे नेताओं से भी इस्तीफे की अपील की.
'इस्तीफा देने में संकोच नहीं'
विधायक टुन्ना ने कहा कि लोकसभा में हार के बाद लगभग सभी युवा नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. बिहार में कांग्रेस के कुछ बड़े नेता अभी तक इस्तीफा नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष इस्तीफा देने को तैयार हैं तो फिर बड़े नेताओं को पद त्याग करने में संकोच नहीं करनी चाहिए.
नैतिकता के आधार पर इस्तीफा
राहुल गांधी के इस्तीफे के सवाल पर विधायक ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार करना पार्टी के हाथ में है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी सार्वजनिक हुई या नहीं ये पार्टी को मालूम है.