पटना: राजधानी पटना स्थित तारामंडल सभागार में बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक सर सीवी रमन की याद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी की पुस्तक का विमोचन किया और विज्ञान दिवस से जुड़े प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें- सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
छात्रों का उत्साह बढ़ेगा तो वह और बेहतर करेंगे
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता सीवी रमन जी की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पूरे बिहार के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसके लिए उन्हें आज सम्मानित किया गया है. इस तरीके के कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है छात्रों का उत्साह बढ़ाना. छात्रों का उत्साह बढ़ेगा तो वह और बेहतर करेंगे.
ये भी पढ़ें- पद्मश्री दुलारी देवी का सम्मान समारोह, जल संसाधन मंत्री संजय झा करेंगे सम्मानित
अपनी समस्या साझा करें छात्र
उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इंजीनियरिंग का क्षेत्र हो या कोई और सभी क्षेत्र में काफी बेहतर कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि जो भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जाए और छात्रों को हर उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए. ताकि वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इंजीनियर रहे हैं. उन्हें इस विभाग में काफी रुचि है और वह खुद चीजों की मॉनिटरिंग भी करते हैं. मुझे इसकी जिम्मेदारी दी गई है, इसका निर्वहन मैं बेहतर तरीके से करूंगा. छात्रों को अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह हमसे अपनी समस्या साझा करेंगे. तभी हम उनके समस्याओं का समाधान कर पाएंगे. जब बिहार के बच्चों को सभी बेहतर सुविधाएं मिलेगी तो वह बेहतर करेंगे. जिससे न केवल बच्चों का बल्कि बिहार और भारत का नाम भी विश्व में रोशन होगा.