पटना: आम चुनाव 2019 नजदीक हैं. लिहाजा सियासी बयानबाजी का बाजार गर्म है. कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम आंकड़ों की बाजीगरी कर उलझा रहे हैं. वो देश को झूठा आश्वासन दे रहे हैं.
कौकब कादरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद में देश को संबोधित करते हुए कई बातें कही थी. उसी पर बयान देते हुए कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने कहा कि पीएम मोदी देश को बरगलाने में लगे हुए है. वहीं, कादरी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ उन्माद और संप्रदायिकता की राजनीति करने में लगी है.
'वादों का क्या हुआ'
कादरी ने सवाल करते हुए पूछा कि देश के किसान, नौजवान, गरीब और मजदूरों को जो वादे किए गए हैं. उसे एनडीए सरकार पूरा नहीं कर पाई. इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी क्यों नहीं कुछ कहते हैं. कादरी ने कहा कि जिस तरह से रॉबर्ट वाड्रा के बारे में विदेशों में संपत्ति होने का दावा किया जा रहा है. उसका कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
सांसदों की मजबूरी
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी सदन में झूठ पर झूठ बोल रहे थे. उनके पीछे तमाम मंत्री और सांसद चुपचाप उन्हें सुन रहे थे. अब देश की जनता ही नहीं एनडीए के लोग भी उनके झूठ को समझने लगे हैं. वो सभी मजबूरीवश पीएम मोदी के बयानों पर ताली बजाते हैं. वहीं, भाषण के दौरान पीएम का बॉडी लैंग्वेज काफी कमजोर था. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि उनको 2019 का परिणाम समझ में आने लगा है.
झूठे पुलिंदे से बाजीगिरी
कादरी ने कहा कि पीएम मोदी सदन में झूठ का पुलिंदा खोलकर आंकड़ों की बाजीगरी में लगे हुए हैं. उनकी सबसे बड़ी असफलता देश में व्याप्त बेरोजगारी है. हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने वाले बयान पर आज तक नरेंद्र मोदी खरे नहीं उतर पाए और देश के नौजवान उनको 2019 में अपने वोट से सबक जरूर सिखाएंगे.