ETV Bharat / state

मांझी ने ARMY को किया सैल्यूट, बोले- जरूरत हो तो मिटा दो PAK का वजूद

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 8:55 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की है. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब समय है कि पाकिस्तान से या तो बात कर ली जाए या युद्ध कर उससे एक ही बार में निपट लिया जाए.

जीतन राम मांझी, हम प्रमुख

पटना: भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही है घुसपैठ की कोशिशों के बीच बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने पीओके के कई आतंकी कैंपों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया. इस मिनी सर्जिकल स्ट्राइक पर पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भारतीय सेना और केंद्र सरकार को बधाई देते हुए सराहना की है.

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो पाकिस्तान का वजूद भी मिटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कश्मीर से 370 और 35-ए हटने के बाद इस मसले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का इसे मुद्दा बनाना सरासर गलत है. ये पूरी तरह भारत का मामला है. इसमें उनका कोई अधिकार क्षेत्र नहीं बनता है.

जीतन राम मांझी, हम प्रमुख

कुछ खामियां हैं, लेकिन...
मांझी ने कहा कि भले ही 370 और 35 ए से हटने में कुछ तकनीकी खामियां रही हैं. लेकिन जो भी है देश की जनता साथ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अपने देश की जनता को धोखा दे रहे हैं और बेवजह का 370 को मुद्दा बना रहे हैं.

अखिलेश सिंह के बयान को बताया व्यक्तिगत विचार
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने इस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर इसका इस्तेमाल होगा. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है किसी पार्टी का विचार नहीं है. चुनाव का समय हो या कोई भी समय हो, जब सरकार 2 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए स्ट्राइक करती है, तो उसकी हम सराहना करते हैं.

'एक ही बार में पाकिस्तान से निपटने का समय'
मांझी ने कहा कि अब केंद्र सरकार को भी यह सोचना चाहिए कि ऐसी एक या दो, कितनी स्ट्राइक करेंगे. बातचीत का रास्ता हो या युद्ध का रास्ता हो. एक बार में हीं अब पाकिस्तान से निपट लेना चाहिए.

पटना: भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही है घुसपैठ की कोशिशों के बीच बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने पीओके के कई आतंकी कैंपों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया. इस मिनी सर्जिकल स्ट्राइक पर पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भारतीय सेना और केंद्र सरकार को बधाई देते हुए सराहना की है.

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो पाकिस्तान का वजूद भी मिटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कश्मीर से 370 और 35-ए हटने के बाद इस मसले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का इसे मुद्दा बनाना सरासर गलत है. ये पूरी तरह भारत का मामला है. इसमें उनका कोई अधिकार क्षेत्र नहीं बनता है.

जीतन राम मांझी, हम प्रमुख

कुछ खामियां हैं, लेकिन...
मांझी ने कहा कि भले ही 370 और 35 ए से हटने में कुछ तकनीकी खामियां रही हैं. लेकिन जो भी है देश की जनता साथ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अपने देश की जनता को धोखा दे रहे हैं और बेवजह का 370 को मुद्दा बना रहे हैं.

अखिलेश सिंह के बयान को बताया व्यक्तिगत विचार
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने इस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर इसका इस्तेमाल होगा. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है किसी पार्टी का विचार नहीं है. चुनाव का समय हो या कोई भी समय हो, जब सरकार 2 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए स्ट्राइक करती है, तो उसकी हम सराहना करते हैं.

'एक ही बार में पाकिस्तान से निपटने का समय'
मांझी ने कहा कि अब केंद्र सरकार को भी यह सोचना चाहिए कि ऐसी एक या दो, कितनी स्ट्राइक करेंगे. बातचीत का रास्ता हो या युद्ध का रास्ता हो. एक बार में हीं अब पाकिस्तान से निपट लेना चाहिए.

Intro:भारतीय सेना ने चौथी सर्जिकल स्ट्राइक की है और पाकिस्तान पर यह तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक की है. सर्जिकल स्ट्राइक पर विभिन्न राजनीतिक दल अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना की है. जीतन राम मांझी ने कहा कि पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए वह भारतीय सेना को बधाई देते हैं और इस फैसले के लिए केंद्र सरकार की सराहना करते हैं.


Body:जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो पाकिस्तान का वजूद भी मिटा देना चाहिए. जीतन राम माझी ने कहा कि कश्मीर से 370 और 35 से हटने के बाद इस मसले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का मुद्दा बनाना यह सरासर गलत है यह पूर्णतया भारत का मामला है इसमें उनका कोई अधिकार क्षेत्र नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि भले ही 370 और 35 से हटने में कुछ तकनीकी खामियां रही है लेकिन जो भी है देश की जनता साथ है यह सही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अपने देश की जनता को धोखा दे रहे हैं और बेवजह का 370 को मुद्दा बना रहे हैं.


Conclusion:कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव को बनाने की कोशिश है इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है किसी पार्टी का विचार नहीं है. चुनाव का समय हो या कोई भी समय हो जब सरकार 2 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए स्ट्राइक करती है तो उसकी हम सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार को भी यह सोचना चाहिए कि एक-दो करके कितने स्ट्राइक करेंगे. या बातचीत का रास्ता हो या युद्ध का रास्ता हो एक बार में हीं अब पाकिस्तान से निपट लेना चाहिए.
Last Updated : Oct 20, 2019, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.