पटना: जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि चुनाव आयोग की घोषणा के बाद बिहार में 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी एनडीए शुरू कर देगी. उन्होंने दावा किया कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर एनडीए गठबंधन में कभी खटास नहीं होगी. उचित समय पर हमारा शीर्ष नेतृत्व सब फैसला कर लेगा. उन्होंने कहा की विपक्ष इस मुद्दे पर अनर्गल बयानबाजी न करे.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक ठाक है. महागठबंधन अपने दल के बारे में सोचे. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता ये कह रहे हैं उन्हें याद होना चाहिए कि कुछ दिन पहले बीजेपी के एक विधान पार्षद लगातार मुख्यमंत्री को लेकर गलत बयानी करते थे. बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए उनकी बोलती बंद करवायी.
'सारे वसूलों को मानती है बीजेपी'
अरविंद निषाद ने कहा कि हमारे गठबंधन में बीजेपी बड़ी पार्टी है, जो गठबंधन के सारे वसूलों को मानती है. अभी सुशील कुमार मोदी ने फिर से एक बार बयान देकर विपक्ष की बोलती बंद की है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में एनडीए गठबंधन एकजुट है.
-
तेजस्वी की CM उम्मीदवारी को लेकर मांझी के बोल- महागठबंधन में हैं कई दिग्गज, बैठक के बाद होगा ऐलान https://t.co/tf6CFPFF7t
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तेजस्वी की CM उम्मीदवारी को लेकर मांझी के बोल- महागठबंधन में हैं कई दिग्गज, बैठक के बाद होगा ऐलान https://t.co/tf6CFPFF7t
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019तेजस्वी की CM उम्मीदवारी को लेकर मांझी के बोल- महागठबंधन में हैं कई दिग्गज, बैठक के बाद होगा ऐलान https://t.co/tf6CFPFF7t
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019
इस उपचुनाव में भी हमारी ही जीत होगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर से बिहार में एनडीए की भारी जीत होगी.