पटना: अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला शीघ्र आने की संभावना है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है. ऐसे में फैसले की घड़ी करीब है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल लोगों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं. इस बाबत जदयू ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए.
अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद सुलझने के आसार दिखाई दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट आने वाले कुछ दिनों में फैसला सुनाने जा रहा है. संभावित फैसले को लेकर राजनीतिक दल लोगों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं. जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि लंबे समय से देशवासियों को इस फैसले का इंतजार था और फैसले की घड़ी करीब है. सुप्रीम कोर्ट, जो कुछ भी फैसला देगी, उसे सभी को स्वीकार करना चाहिए. अंजुम आरा ने कहा कि हमारे देश में न्यायपालिका सर्वोपरि है और उसके फैसले को सब को मानना और सम्मान करना चाहिए. जदयू भी माननीय कोर्ट के फैसले का सम्मान करता है. वहीं, उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने की अपील की है.
आयोध्या- भूमि विवाद पर फैसला
आयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर जल्द फैसला आ सकता है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच सदस्यों वाली बेंच इस मामले पर जल्द फैसला सुना सकती है. वहीं, इस फैसले को लेकर देश भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए निकाले गए रथ के थमने की कहानी, जब लालू के आदेश पर हुई थी आडवाणी की गिरफ्तारी
फैसले की संभावित तारीखें...
सुप्रीम कोर्ट में मामले की पूरी सुनवाई हो गई है. मामले पर बस फैसला सुनाना बाकी है. वहीं, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 तारीख को रिटायर होने जा रहे हैं. ऐसे में फैसला उनके रिटायरमेंट से पहले आ जाएगा. तारीखों की बात करें, तो 9, 10, 11 और 12 नवंबर को छुट्टियां हैं. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के बाद कोर्ट 13 से 15 तारीख तक खुला रहेगा. 16 को शनिवार है.