पटनाः रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर फिर से सियासत शुरू हो गई है. रघुवंश प्रसाद ने बयान दिया था कि नीतीश कुमार फिर से आरजेडी के साथ महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे. इस बयान पर चुटकी लेते हुए जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि जब से जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी में अलग-थलग हो गए हैं और इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए नीतीश कुमार का नाम ले रहे हैं.
'पार्टी में वह अलग-थलग पड़ गए रघुवंश प्रसाद'
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान का कोई मतलब नहीं है. जेडीयू एनडीए में मजबूती के साथ है, 2020 का चुनाव भी एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने वाला है. रघुवंश प्रसाद सिंह चर्चा में बने रहने के लिए बयान देते रहते हैं. जब से जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, उन्हें लगता है कि पार्टी में वह अलग-थलग पड़ गए हैं. इसलिए नीतीश कुमार का नाम लेकर मीडिया में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश मानव श्रृंखला के नाम पर सरकारी धन और मिशनरी का करते हैं दुरुपयोग : मांझी
बयानों के कारण पहले भी चर्चा में रहे हैं रघुवंश
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह अपने बयानों के कारण पहले भी चर्चा में रहे हैं. कई बार पार्टी के लोगों को उनके बयान के कारण जवाब देना मुश्किल होता रहा है. एक बार फिर से नीतीश कुमार को लेकर जिस प्रकार से रघुवंश प्रसाद सिंह ने बयान दिया है, पार्टी के नेता फिलहाल उनके खिलाफ कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.