नई दिल्ली/पटना: जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रिकेट स्कोर पूछकर हेल्थ मिनिस्टर ने कुछ गलत नहीं किया है. मैच को लेकर मंगल पांडे के मन में राष्ट्रीयता की भावना थी.
भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र करते हुए जेडीयू सांसद ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीयता की भावना बढ़ जाती है. हर कोई चाहता है कि भारत जीते. इस वजह से भी मंगल पांडेय ने स्कोर पूछ दिया था. स्वास्थ्य मंत्री का बचाव करते हुए दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो गंभीर थे.
'सरकार एक्शन में है'
दिनेश चंद्र ने यह भी कहा कि आरोप लगाना तो विपक्ष का काम है. पूरे मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष के आरोप को निराधार बताया. साथ ही कहा कि चमकी बुखार मामले में सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है. सीएम नीतीश कुमार भी आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुके हैं. वे खुद जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
क्या है मामला
- रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में मुजफ्फरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था.
- इस पीसी में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे.
-
मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत से ज्यादा स्वास्थ्य मंत्री को भारत-पाक मैच की चिंता थी!
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/IlacCXF22v
">मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत से ज्यादा स्वास्थ्य मंत्री को भारत-पाक मैच की चिंता थी!
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 17, 2019
https://t.co/IlacCXF22vमुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत से ज्यादा स्वास्थ्य मंत्री को भारत-पाक मैच की चिंता थी!
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 17, 2019
https://t.co/IlacCXF22v
-
- मंत्रियों को चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत और बीमार बच्चों के इलाज से जुड़े सवालों का जवाब देना था.
- मगर मंगल पांडेय को इस बात की चिंता सताए जा रही थी कि वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच की क्या स्थिति है.
- इस चिंता में उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगों से पूछा- स्कोर क्या हुआ है?