पटना: जदयू कोटे से एमएलसी के लिए नामांकन करने वाले संजय झा ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना सबसे बड़ा लक्ष्य है. संजय झा ने कहा कि 2020 में आरजेडी विलुप्त हो जाएगी. नामांकन के बाद ईटीवी से बात करते हुए जदयू नेता ने कहा कि अब केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
संजय झा ने कहा कि कांग्रेस को अब अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करनी चाहिए. कांग्रेस जब तक आरजेडी के साथ रहेगी, बैक गियर में ही रहेगी. लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जबरदस्त जीत पर संजय झा ने कहा कि पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक साथ चुनावी मैदान में उतरे थे. इसका असर भी रहा और 4 लाख से अधिक वोटों से कई उम्मीदवार की जीत हुई. महागठबंधन के नेता पिछले एक-डेढ़ साल से जिस भाषा का प्रयोग कर रहे थे. खासकर, उस मुख्यमंत्री के खिलाफ, जिन्होंने उनके राज में हुई गलतियों को सुधारा और इसी कारण जनता ने उन्हें सबक सिखाया है.
'2020 में विलुप्त हो जाएगी RJD'
संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 39 सीटों पर जीत मिली है और हम लोग 224 से अधिक विधानसभा में आ आगे थे. आरजेडी 2020 विधानसभा चुनाव में पूरी तरह विलुप्त हो जाएगी. इस बार लोकसभा का चुनाव भी लड़ना चाहते थे. इसके लिए दरभंगा से पिछले डेढ़ साल से तैयारी भी कर रहे थे. लेकिन दरभंगा की सीट बीजेपी को दे दी गई. इस कारण वो चुनाव नहीं लड़ सके. सीएम नीतीश कुमार ने एमएलसी बनाकर चुनाव नहीं लड़वाने की भरपाई करने की कोशिश की है.