ETV Bharat / state

शेल्टर होम कांड पर JDU ने RJD के बयानों को बताया बिना तथ्यों की सेंटीमेंटल बातें

जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जदयू में ना तो अभद्र बातों पर प्रतिक्रिया दी जाती थी. ना ही दी जाएगी.

जदयू
author img

By

Published : May 5, 2019, 12:15 AM IST

पटना: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष इसको लेकर नीतीश सरकार हमलावर है. तो, वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता सह विधान परिषद के सदस्य मो. रसूल बलियावी ने शेल्टर होम मामले में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा विपक्ष तथ्य विहीन और मुद्दे से परे बात करते हैं.

मो. रसूल बलियावी ने कहा कि विपक्ष ने इस मामले पर सीबीआई से जांच कराने की मांग की. तो, हमारी सरकार ने दो कदम आगे बढ़कर सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की मॉनिटरिंग की बात रखी. फिर विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े नाम वालों को बचाया जा रहा है. लेकिन कोर्ट से साफ कर दिया कोई किसी को नहीं बचा रहा है.

सरकार एक्शन में
जदयू नेता ने कहा कि जब भी इस तरह के मामले सामने आते ही सरकार एक्शन में आ जाती है. जिससे विपक्ष मुद्दा विहीन हो जाता है और अब राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कह रहे है. वहीं, उन्होंने कहा जिस सीबीआई की यह बात करते है. उसी पर यह आरोप लगाते है कि उन्होंने मेरे बाबू और घर के लोगों को फंसाया है. ये एक बात पर कायम ही नहीं रहते.

मो. रसूल बलियावी

सेंटिमेंटल बातें करता है विपक्ष
वहीं, उन्होंने रावण और कंस वाले विपक्ष के बयान पर तंज करते हुए कहा जब आदमी हताशा की पोजिशन में आता है तो इसी तरह की सेंटिमेंटल बातें करता है. जिसमे संयम और साहस ना हो किसी चीज का सामना करने की तो इस तरह की बातें होती हैं.

अभद्र बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं
बलियावी ने कहा जिनका काम सुबह से लेकर शाम तक केवल नीतीश कुमार को गाली देना है. ऐसे लोगों को बिहार की जनता सुन रही और देख रही है और अपना डिसीजन करेंगी. उनको जितनी अभद्र भाषा का प्रयोग करना है, करते रहें. हमारे यहां ना ऐसी भाषा पर प्रतिक्रिया ना दी जाती है और ना दी जाएगी.

पटना: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष इसको लेकर नीतीश सरकार हमलावर है. तो, वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता सह विधान परिषद के सदस्य मो. रसूल बलियावी ने शेल्टर होम मामले में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा विपक्ष तथ्य विहीन और मुद्दे से परे बात करते हैं.

मो. रसूल बलियावी ने कहा कि विपक्ष ने इस मामले पर सीबीआई से जांच कराने की मांग की. तो, हमारी सरकार ने दो कदम आगे बढ़कर सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की मॉनिटरिंग की बात रखी. फिर विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े नाम वालों को बचाया जा रहा है. लेकिन कोर्ट से साफ कर दिया कोई किसी को नहीं बचा रहा है.

सरकार एक्शन में
जदयू नेता ने कहा कि जब भी इस तरह के मामले सामने आते ही सरकार एक्शन में आ जाती है. जिससे विपक्ष मुद्दा विहीन हो जाता है और अब राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कह रहे है. वहीं, उन्होंने कहा जिस सीबीआई की यह बात करते है. उसी पर यह आरोप लगाते है कि उन्होंने मेरे बाबू और घर के लोगों को फंसाया है. ये एक बात पर कायम ही नहीं रहते.

मो. रसूल बलियावी

सेंटिमेंटल बातें करता है विपक्ष
वहीं, उन्होंने रावण और कंस वाले विपक्ष के बयान पर तंज करते हुए कहा जब आदमी हताशा की पोजिशन में आता है तो इसी तरह की सेंटिमेंटल बातें करता है. जिसमे संयम और साहस ना हो किसी चीज का सामना करने की तो इस तरह की बातें होती हैं.

अभद्र बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं
बलियावी ने कहा जिनका काम सुबह से लेकर शाम तक केवल नीतीश कुमार को गाली देना है. ऐसे लोगों को बिहार की जनता सुन रही और देख रही है और अपना डिसीजन करेंगी. उनको जितनी अभद्र भाषा का प्रयोग करना है, करते रहें. हमारे यहां ना ऐसी भाषा पर प्रतिक्रिया ना दी जाती है और ना दी जाएगी.

Intro:मुजफ्फरपुर सेल्टर होम का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है..विपक्ष इसको लेकर नीतीश सरकार हमलावर है..तो वही सत्तारूढ़ दल विपक्षियों को आईना देख रही है।


Body:मुजफ्फरपुर में हुए बालिका गृह कांड को लेकर पक्ष और विपक्ष एकबार फिर से आमने सामने है..विपक्ष इस मामले को जहां सरकार पर हमला कर रही है..तो वही सत्ताधारी दल के नेता सरकार का बचाओ करते हुए विरोधियों को आईना देख रही है।

जदयू के वरिष्ठ नेता सह विधान परिषद के सदस्य मो रसूल बलियावी ने सेल्टर होम मामले में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा इन्होंने सीबीआई से जांच करने की मांग की तो दो कदम आगे बढ़कर सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की मोनिटरिंग बात कही..फिर विपक्ष ने आरोप बड़े नाम वालो को बचाया जा रहा है..लेकिन कोर्ट से साफ कर दिया कोई किसी को नही बचा रहा है।

उन्होंने कहा जब भी इस तरह के मामले सामने आते ही सरकार एक्शन में आ जाती है..जिससे विपक्ष मुद्दा विहीन हो जाता है और अब राष्टपति शासन लगाने की बात कह रहे है।वही उन्होंने कहा जिस सीबीआई की यह बात करते है उसी पर यह आरोप लगाते है की उन्होंने मेरे बाबू और घर के लोगो को फंसा रही ही
है..इसलिए पहले किसी एक बात पर कायब रहे।

वही उन्होंने रावण और कंस वाले विपक्ष के बयान पर तंज करते हुए कहा जब आदमी हताश के पोजिशन में आता है तो इसी तरह का सेंटिमेंटल बातें करता है..क्योंकि जिसमे संयम और साहस ना हो किसी चीज को फेश करने का उस समय की बात यही होती है।

बलियावी ने कहा जिनका काम सुबह से लेकर शाम तक केवल नीतीश कुमार को गाली देना है..वैसे लोगो को बिहार की जनता सुन रही और देख रही है और अपना डिसीजन करेंगी।इसलिए उनको जितनी अभद्र भाषा का प्रयोग करना चाहते है करते रहे क्योंकि हमारे यहां ना ऐसी भाषा पर प्रतिक्रिया ना दी जाती है और ना दी जाएंगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.