पटनाः इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आज जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा एक साथ आकर कोरोना का टीका लिया. टीकाकरण के बाद दोनों एक साथ बैठे नजर आये.
इस दौरान आरएलएसपी के जेडीयू में विलय को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने दोनों से बात की. उपेन्द्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि आप लोगों ने एक साथ कोरोना का टीका लिया है. क्या बात है? इस पर उन्होंने कहा कि इसे महज एक संयोग समझें.
ये भी पढ़ेंः बजट सत्र: माले के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, कहा- गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय
वशिष्ठ नारायण सिंह हमारे अभिभावक हैं. पार्टी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है. हमारे संबंध पहले से ही अच्छे रहे हैं- उपेंद्र कुशवाहा, प्रमुख, आरएलएसपी
वहीं साथ बैठे वशिष्ठ नारायण सिंह ने कुछ अलग अंदाज में जवाब दिया और कहा कि हमलोगों की नीति और विचार एक रहे हैं. कुशवाहा जी और हमलोग साथ हैं.
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा- हम कभी भी एक दूसरे से अलग नहीं रहे है और आज भी एक हैं.
उनसे जब पूछा गया कि कुशवाहा जी कब आपके साथ आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि समय का इंतजार कीजिये, जल्द ही हमारे साथ आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना: 50% आरक्षण की मांग को लेकर RJD-कांग्रेस की महिला विधायकों ने किया प्रदर्शन
खुलकर बोलने को तैयार नहीं उपेन्द्र कुशवाहा
कुल मिलाकर देखा जाए तो ये संकेत दे दिया गया कि अब सिर्फ कुछ समय का इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक 13 और 14 मार्च को सुनिश्चत किया है और उसके बाद वो अपनी पार्टी का विलय जदयू के साथ कर लेंगे.
भले ही उपेन्द्र कुशवाहा इस मुद्दे को लेकर खुल कर बोलने को तैयार नहीं हैं. लेकिन वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि उपेन्द्र कुशवाहा उनके साथ जल्द आ रहे हैं.