पटनाः वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और पुलिस मुख्यालय से ए.डी.जी जितेन्द्र कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न हालात के बाद सरकार के जरिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के सचिव, प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमंडलीय आयुक्तों,आईजी, डीआईजी और सभी जिले के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की और कई निर्देश दिए. इस दौरान क्षेत्रिय पदाधिकारियों से 31 मई के बाद की रणनीति को लेकर फीडबैक भी लिया गया. अनुपम कुमार ने कहा है 19 लाख से अधिक प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री ने उनके रोजगार पर सबसे अधिक जोर दिया है.
रोजगार को लेकर सीएम का निर्देश
अनुपम कुमार ने कहा मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि बाहर से आए लोगों को स्किल मैपिंग के आधार पर रोजगार देने के लिए समुचित कार्रवाई की जाए. राशनकार्ड को लेकर मुख्यमंत्री ने खाद्ध उपभोक्ता संरक्षण विभाग को निर्देश दिया है कि नए राशनकार्ड की प्रिन्टिंग में तेजी लाकर उसका जल्द वितरण किया जाए. टिड्डी दल के प्रकोप को लेकर कृषि विभाग ने एसओपी निर्गत किया है. सभी संबंधित जिले को एसओपी के मुताबिक अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया. लोगों से भी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अपील की गई है.
मुख्यमंत्री के जरिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश
- ब्लाक क्वारंटाईन सेंटर में व्यवस्था सुचारु रुप से चलाई जाए
- नए लोगों के लिए क्वॉरंटाईन में रहने की अलग व्यवस्था हो
- नए और पूराने लोगों को मिक्स नहीं किया जाए
- स्किल सर्वे करने वाले लोग प्रवासियों का पूरा ब्यौरा इक्कठ्ठा करें
- पल्स पोलियो की तर्ज पर बाहर से आए लोगों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग हो
- होम क्वारंटाईन या ब्लाक क्वारंटाईन सेंटर में रहने वाले की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाए
- विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स मजदूरों को रोजगार देने के लिए नीति निर्धारण करें
19 लाख से अधिक प्रवासी बिहार आए
सूचना सचिव ने बताया कि फरवरी, मार्च, अप्रैल में आसमयिक बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को कृषि इनपुट अनुदान राशि दी जा रही है, जिससे किसानों को फौरी राहत मिल पाए. इसके लिए सरकार की तरफ से 730 करोड़ की राशि का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है. अब तक 12 लाख 35 हजार किसानों के खाते में 417 करोड़ 55 लाख की राशि भेज दी गई है. बचे हुए किसानों के खाते में जल्द ही राशि भेज दी जाएगी.
27 मई तक दूसरे प्रदेशों से प्रवासियों को लेकर कुल 1321 ट्रेनें बिहार आईं, जसमें 19 लाख 4 हजार 7 सौ 84 लोग प्रदेश आए. शुक्रवार को 37 ट्रेनें, 30 मई को 18 ट्रेनें और 31 मई को 13 ट्रेनों का आना संभावित है.
72256 सैंपल की अब तक जांच
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 3 हजार 275 हो गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 72 हजार 256 जांच किए जा चुके हैं, स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में से 2,310 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 169 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 159 लोग ठीक हुए.
'24 घंटे में 7 एफआरआई 14 गिरफ्तारियां'
वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 07 एफआरआई दर्ज किए गए हैं. 14 गिरफ्तारियां हुई हैं और 808 वाहन जब्त किए गए है.