पटना: राजधानी के निजी होटल में खाने के साथ साथ मैच की लाइव स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का थीम है, 'इंग्लैंड नहीं, तो होटल ही सही'. यह आयोजन होटल मैनेजमेंट और एडवांटेज मीडिया ग्रुप्स मिलकर करा रहे हैं. इंडिया-इंग्लैंड मैच के दौरान लोगों को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के प्लेयर सौरभ तिवारी के साथ मैच देखने मौका मिला. दरअसल, चल रहे मैच में सौरभ तिवारी को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की.
सौरभ तिवारी ने कहा कि खाने के साथ साथ मैच का लुफ्त उठाना बेहद ही लाजवाब है. यहां काफी लोग आ रहे हैं. भारत में क्रिकेटप्रेमियों की कमी नहीं है. लोगों को उनसे और वो लोगों से मिले इसलिए ये आयेजन काफी अच्छा है. इसके जरिए लोगों के विचारों से अवगत होने का मौका मिलता है. साथ-साथ उन्हें जानने समझने का भी मौका मिलता है.
टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत
सौरभ तिवारी ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारत काफी मजबूत स्थिति में दिखाई पड़ रही है. भारत की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों सभी टीमों से बेहतर है. यह टीम काफी संतुलित दिखाई पड़ रही है. इंडिया-इंग्लैंड मैच के दौरान विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को मौका दिए जाने पर सौरभ तिवारी ने कहा कि यह अच्छा है क्योंकि विजय शंकर को मौका दिया गया. वो अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार उन्हें मौका मिला है तो वो उसे क्लिक करेंगे. ऋषभ एक यादगार पारी खेलेंगे.
भारत आस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल- सौरभ
क्रिकेटर ने कहा कि उनकी समझ से भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए पहुंच चुकी है. टीम सेमीफाइनल में भी जीत दर्ज करेगी. सौरभ तिवारी ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में उम्मीद जताई कि यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप ले कर आएगी.