पटना: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दागी पुलिसकर्मियों को मेन स्ट्रीम से अलग कर दिया गया है. ये सरकार का संकल्प है. वहीं, उन्होंने कहा कि हम अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करने जा रहे हैं.
डीजीपी ने कहा कि हम सिपाही, दारोगा, एसपी को खड़े होकर सलाम करेंगे. ऐसा आप देंखेगे. लेकिन हम ऐसे पुलिसकर्मियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो शराब बिकवाता हो, जो बालू माफियाओं का साथ देता हो. यहां सुशासन की सरकार है. हम सरकार के तय किए गए पैरामीटर से कार्रवाई करेंगे.
दोषी कम सम्मान पाने वाले ज्यादा
वहीं, आंकड़ों की माने तो डीजीपी 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने वाले हैं. इसपर जब रिपोर्टर ने पूछा कि दागी पुलिसकर्मियों की संख्या ज्यादा है और सम्मानित करने वालों की कम. तो इसपर डीजीपी ने कहा नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दागी पुलिस कर्मियों से ज्यादा सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मी हैं. वहीं, गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार की कानून व्यवस्था के लिए नए पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी बताया.
-
SI सहित बिहार पुलिस के कई पदों पर बंपर वैकेंसी, 30 हजार लोगों की होगी भर्ती
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/stN9a5y9FB
">SI सहित बिहार पुलिस के कई पदों पर बंपर वैकेंसी, 30 हजार लोगों की होगी भर्ती
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 12, 2019
https://t.co/stN9a5y9FBSI सहित बिहार पुलिस के कई पदों पर बंपर वैकेंसी, 30 हजार लोगों की होगी भर्ती
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 12, 2019
https://t.co/stN9a5y9FB