पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासत में एनडीए और महागठबंधन में कई हलचल देखने को मिल रही है. दोनों ही गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है. एनडीए में जहां लोजपा ने परेशानी बढ़ा रखी है तो वहीं, महागठबंधन में मांझी के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा ने तेवर तल्ख कर लिए हैं.
कांग्रेस उपेंद्र कुशवाहा को लेकर नरम है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन में वैसे सभी साथियों का स्वागत है, जो एनडीए को हराना चाहते हैं. हालांकि अभी तक आरजेडी और रालोसपा में कोई वैसी बात नहीं हुई है, जिसके आधार पर यह कहा जाए कि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के साथ नहीं हैं.
'चुनावी समय है तो होगी ही बयानबाजी'
इसके अलावा मदन मोहन झा ने कहा कि चुनावी समय है तो बयानबाजी होती रहेगी. कुशवाहा अभी भी हमारे साथी हैं. मदन मोहन झा का मानना है कि महागठबंधन वैसे तमाम लोगों का स्वागत करेगा, जो एनडीए को हराने के लिए एकजुट है. बता दें कि रालोसपा सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा पटना से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा चुके हैं. फिर भी कहा कि उन्होंने अभी तक एनडीए के किसी नेता से कोई बातचीत नहीं की है.