नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की फिर से ऐतिहासिक जीत हुई है. इस चुनाव में जहां एनडीए 8 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. वहीं, दूसरी ओर यूपीए गठबंधन (कांग्रेस-आरजेडी) का तो खाता तक नहीं खुला. दिल्ली विस चुनाव के नतीजों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि जनता ने जो निर्णय लिया है. उसको हम स्वीकार करते हैं. कहां कमी रही, उसकी हम लोग समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बड़ी जीत मिली है. इसके लिए हम उनको बधाई देते हैं. बीजेपी दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग, पाकिस्तान, CAA का मुद्दा उठा रही थी. लेकिन जनता ने बीजेपी की राजनीति को रिजेक्ट किया है. बेरोजगारी, महंगाई इन सब मुद्दों को बीजेपी ने चुनाव में नहीं उठाया इसलिए जनता ने बीजेपी को सबक सिखा दिया.
बिहार में भी हारेगा एनडीए- अखिलेश सिंह
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम लोगों का लक्ष्य था बीजेपी को रोकना और बीजेपी चुनाव में बुरी तरह हारी है. यह पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हार है. उन्होंने कहा कि अब बिहार में विस चुनाव होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर बिहार में भी पड़ेगा. बिहार में एनडीए बुरी तरह हारेगा. लोकसभा चुनाव के बाद से हर चुनाव बीजेपी हारी है. महाराष्ट्र और झारखंड में उसकी सरकार नहीं बनी. इसके बाद अब दिल्ली में भी सरकार नहीं बनी. हरियाणा में जैसे-तैसे जोड़-तोड़ करके बीजेपी ने सरकार बनाई है. जनता को गुमराह करके हर बार बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाएगी.
बीजेपी को बताया डूबता जहाज
अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी के साथ जो भी सहयोगी दल हैं उनका भी बंटाधार हो रहा है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार हम लोग के तरफ थे, तो उनकी पार्टी का अच्छा प्रदर्शन था. अब वह बीजेपी के साथ हैं इसलिए इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की दुर्गति होगी. बीजेपी डूबता जहाज है और उस जहाज पर जो भी सवार रहेगा, वो भी डूबेगा.